3 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 का होना चाहिए हिस्सा
Published - 10 Feb 2021, 06:39 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 227 रन के बड़े अंतराल से हारकर भारत 1-0 से पीछे हो चुका है, और दूसरा मैच दोनों टीमों की बीच चेन्नई के एमए स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से हारी है. उसे लेकर फैंस और दिग्गजों के बीच बेहद निराशा है. क्योंकि बीते 4 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम को अपने घर पर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच से फैंस और दिग्गजों की काफी सारी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार विराट कोहली और टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े होते रहे हैं, ऐसे में इस खास लेख में आज हम न तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शामिल जाना चाहिए.
कुलदीप यादव
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करेंगे कुलदीप यादव की, जिनका भारत में घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद कुलदीप की जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया गया था. जिसके चलते फैंस का गुस्सा टीम इंडिया के चयनकर्ताओं पर जमकर फूटा था.
घरेलू क्रिकेट में झारखंड के सीनियर गेंदबाज शाहबाज नदीम का ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच था. हालांकि गेंदबाजी में वो पूरी तरह से फेल नजर आए. इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर ली.
दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अंधाधुंध रन लुटाए. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में उनकी जगह कुलदीप यादव को जगह मिलनी चाहिए.
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे मोहम्मद सिराज ने डेब्यू करते हुए तीनों टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2.86 की बेहद कम इकॉनामी से गेंदबाजी करते हुए तीन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में 13 विकेट चटकाए थे. इस दौरे पर उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की थी, उसकी तारीफ चारों तरफ हुई थी.
ऐसे में यह कह सकते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में उन्हें इशांत की जगह शामिल किया जाना चाहिए. 32 साल के भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला, लेकिन वो काफी निराश करते नजर आए.
दोनों पारियों में उन्होंने कुल 3 ही विकेट लिए थे. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में उन्होंने 300 विकेट पूरा कर लिया है. लेकिन इंग्लिश क्रिकेटरों पर अटैक करने में वह पूरी तरह से फेल रहे.
हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के हरफलमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. बैक इंजरी से जूझ रहे हार्दिक को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट मैच में हार्दिक का गेंदबाजी औसत 31.6 का है. जबकि उन्होंने 3.6 की कम इकॉनामी रेट से रन लुटाए हैं. इस आधार पर कह सकते हैं कि, टीम में वाशिंगटन की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए. हालांकि सुंदर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया था.
85 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सुंदर की बल्लेबाजी क्रम तो मजबूत दिखी, लेकिन गेंदबाजी में उनका दमखम फीका रहा. जिसके लिए टीम में उन्हें खास जगह दी गई थी. दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए वो एक विकेट अपने नाम नहीं कर पाए. इस वजह से टीम में उन्हें रिप्लेस कर हार्दिक लिया जा सकता है.
Tagged:
प्लेइंग 11 भारत बनाम इंग्लैंड कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज