आजाद भारत की पहली क्रिकेट टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिता ने की थी कप्तानी, पाकिस्तान को रौंदकर रचा था इतिहास

Published - 15 Aug 2023, 04:46 AM

Independence Day: आजाद भारत की पहली क्रिकेट टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिता ने की थी कप्तानी, नाम ज...

Independence Day: 15 अगस्त 2023 भारत की आजादी की 77 वीं वर्षगांठ है. पिछले 77 सालों में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और पूरे विश्व में एक मजबूत और सशक्त देश के रुप में अपनी पहचान बनाई है. अन्य क्षेत्रों की तरह है भारत ने क्रिकेट में भी काफी प्रगति की है. भारतीय क्रिकेट टीम जहां विश्व की सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक मानी जाती है वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे मजबूत और धनी संस्था है.

भारतीय क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है और इस वर्तमान स्वरुप में लाने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम इंडिया अब दो बार वनडे विश्व कप के साथ ही एक बार टी 20 चैंपियन भी रह चुकी है. हम आजादी की 77 वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस अवसर पर आईए जानते हैं कि आजादी के ठीक बाद भारत कौन सी सीरीज किस मुल्क के साथ खेली थी.

आजादी के बाद की पहली सीरीज

IND vs PAK
IND vs PAK

भारत को आजादी 1947 में मिली थी. आजादी के बाद के कुछ साल काफी कष्ट वाले रहे और संभलते संभलते लंबा अरसा बीत गया. क्रिकेट भी प्रभावित रहा. लेकिन 1952-53 में भारत ने आजादी के बाद पहली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के साथ खेली थी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम भारत (IND vs PAK) के दौरे पर आई थी.

लाला अमरनाथ थे कप्तान

Lala Amarnath
Lala Amarnath

आजादी के बाद पाकिस्तान के साथ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs PAK) में भारतीय टीम के कप्तान लाला अमरनाथ थे. लाला अमरनाथ को भारत की तरफ से पहला शतक (टेस्ट क्रिकेट, 1932 में) लगाने के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी उसमें भारत की तरफ से विनू मांकड़, पंकज रॉय, विजय हजारे, विजय मांजरेकर, लाला अमरनाथ (कप्तान), पॉली उमीरगर, गुल मुहम्मद, हेमू अधिकारी, गुलाबराय रामचंद, खोखन सेन, गुलाम अहमद खेले थे. पाकिस्तान का ये पहला टेस्ट मैच था और इसे जीतकर भारत ने आजादी के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत प्राप्त की.

भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की बड़ी जीत

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 2-1 से हराया था. दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने पारी और 70 रन से जीता, लखनऊ में हुए दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान को पारी और 43 रन से जीता. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत सीरीज में 2-1 की लीड ली. चौथा और पांचवां टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती. ये सभी टेस्ट 4 दिन के थे.

ये भी पढ़ें- वनडे में इस टीम ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 41 रन पर गिरे 10 विकेट, मैच का हाल देख दंग रह गए दर्शक

Tagged:

IND vs PAK Independence Day