वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 5 टी20 भी खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सूर्या(कप्तान), संजू, अभिषेक, बुमराह.....

Published - 04 Oct 2025, 12:47 PM | Updated - 04 Oct 2025, 12:54 PM

West Indies

West Indies: वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आई हुई है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत बनाए रखा है, क्योंकि जहां वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई तो भारत ने केएल, जुरेल और जडेजा के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी 448/5 पर घोषित कर दी।

वहीं, इस मैच के बीच ही खुलासा हो गया है कि अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारतीय टीम को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इस सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, तो कई विस्फोटक बल्लेबाजों को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

सूर्या बन सकते हैं टीम के कप्तान

भारत बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। 35 वर्षींय सूर्या काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय दल ने हाल में एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान को हराकर जीता था। ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं कि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सूर्या ही भारतीय टीम की कप्तानी का पदभार संभालते नजर आ सकते हैं।

संजू, अभिषेक, बुमराह को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलने का मौका मिल सकता है। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे।

जबकि बुमराह ने भी अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को खूब परेशान किया था। ऐसे में इन दोनों का टी20 सीरीज में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन चयन समिति की पहली पसंद बन सकते हैं, क्योंकि खिताबी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ संजू ने 39 रन की निर्णायक पारी खेलकर भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीत फिलहाल दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, लेकिन अगले साल सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज (West Indies) एक बार फिर भारत का दौरा कर सकती है। कैरेबियाई टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी।

हालांकि, अभी तक इस सीरीज का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले दो सप्ताह में सीरीज आयोजित की जा सकती है, जबकि ये पांच टी20 मैच अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में स्थित स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

West Indies के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह

वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल-केएल, तो अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान

नोट: हमारे द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav India vs West Indies India Squad
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपे जाने की संभावना है।

यह सीरीज अगले साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने की उम्मीद है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।