हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, मैच की तारीख आई सामने, जानिए क्या होंगे बदलाव

Published - 18 Sep 2025, 02:46 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:36 PM

India-Pakistan

India-Pakistan : हालिया हाथ मिलाने के विवाद (हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी) के बाद, भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) एशिया कप 2025 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले ने प्रशंसकों में अभी से उत्साह भर दिया है। इस धमाकेदार मुकाबले का कार्यक्रम तय हो गया है और इसकी तारीख भी घोषित हो गई है।

रिपोर्ट्स यह भी बता रही है कि दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि हाल ही में हुए ऑफ-फील्ड ड्रामे के बीच यह मैच कैसा होता है।

विवाद के बाद India-Pakistan प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लीग मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद शुरू हुआ पाकिस्तान का ड्रामा समाप्त हो गया और हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी भी ठंडे बस्ते में चली गई लेकिन अब सबकी निगाहें 21 सितंबर को होने वाले सुपर-4 के अहम मुकाबले पर है। जिसमें भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें फिर से आमने सामने होंगी।

बीते दिनों के हालातों को देखते हुए यह मुकाबला सिर्फ एक मैच से कहीं बढ़कर होने का भरोसा दिलाता है क्योंकि यह विश्व क्रिकेट की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता का सिलसिला है। आधिकारिक तारीख (21 सितंबर) की पुष्टि के साथ, दोनों देशों के प्रशंसक इस यादगार मुकाबले के लिए दिन गिन रहे हैं। हाल ही में मैदान के बाहर हुए ड्रामे ने पहले से ही तीखी प्रतिद्वंद्विता को और भी बढ़ा दिया है, जिससे यह रोमांच और भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में पाकिस्तान की हुई जलालत, अब खुद अपनी ही कंप्लेंट पर सलमान आगा की टीम ने मारा यू-टर्न, हैरत में लोग

प्लेइंग XI में संभावित बदलाव

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) इस मुकाबले में नई रणनीतियों और अपने लाइन-अप में कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत अपने बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन बनाए रखने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता है।

मैच की परिस्थितियों के आधार पर भारतीय टीम फिनिशर को टीम में शामिल कर सकता है, इसके लिए सबसे उपयुक्त नाम रिंकू सिंह का हो सकता है। वहीं स्पिन में तिकड़ी की मौजूदगी के बीच पेस बॉलिंग को धार देने की मंशा से टीम इंडिया लेफ्ट हैंड पेसर अर्शदीप सिंह को प्लेइंड इलेवन में जगह दे सकती है।

दूसरी ओर, हाल के मैचों में आलोचनाओं का सामना करने के बाद, पाकिस्तान अपने मध्यक्रम को मजबूत करने पर विचार कर सकता है। इसके लिए खुशदिल शाह की टीम में वापसी पर विचार हो सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध पाकिस्तान की टीम में शाहीन शाह आफरिदी को दूसरे एंड से साथ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन पिच का फायदा उठाने के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को भी मैदान में उतार सकता है।

ये रणनीतिक बदलाव दोनों टीमों को इस दबाव भरे मुकाबले में कितना मजबूती प्रदान करेगा यह तो मैच में ही पता चलेगा। लेकिन यह जरूर है कि इस अहम मुकाबले में छोटे से छोटा फैसला भी मायने रखता है, और नतीजों में अहम भूमिका निभा सकता है।

दबाव और भावनाओं पर स्पॉटलाइट

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबला कभी भी सिर्फ रनों और विकेटों का नहीं होता, यह हिम्मत, गर्व और इतिहास का होता है। सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच हाथ न मिलाने के विवाद के बाद, इस बार भावनाओं के और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पहले ही किसी भी तरह की गलती से बरी कर दिया है, लेकिन इस विवाद ने दोनों टीमों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं कि खिलाड़ी मैदान पर दबाव को कैसे संभालते हैं।

India-Pakistan की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरिदी, हरीश रऊफ और अबरार अहमद।

टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?

Tagged:

IND vs PAK Asia Cup 2025 India-Pakistan match India-Pakistan Super 4