Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. इस बार ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल और वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. कुल 13 मैचों में 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप (Asia Cup 2023) का इंतजार भारत और पाकिस्तान के साथ साथ दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को होता है.
इसकी वजह है भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच का रोमांच. ये दोनों देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते इसलिए इनके बीच मैच के लिए क्रिकेट फैंस को एशिया कप (Asia Cup 2023) या फिर किसी आईसीसी इवेंट का इंतजार करना पड़ता है. इस बार भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं जो शेड्यूल जारी हुआ है वो फैंस के रोमांच को और बढ़ाने वाला है.
तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
यदि किसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम मौजूद हो तो जब तक इन दोनों के बीच मैच नहीं होता तब तक उस टूर्नामेंट का रोमांच सर चढ़कर नहीं बोलता. एशिया कप (Asia Cup 2023) भी एक ऐसा ही टूर्नामेंट है. पिछली बार ये दोनों टीमें 2 बार आपस में भिड़ी थी और दोनों को 1-1 बार जीत हासिल हुई थी. इस बार इनके बीच तीन मैच होने की संभावना है.
कब-कब भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान?
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ 3 बार टकरा सकते हैं. लीग चरण में पहला मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच सुपर 4 तो तीसरी बार इन दोनों टीमों के बीच आमना-सामना फाइनल में हो सकता है. भारतीय और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस जरुर चाहेंगे कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ही हो.
Asia Cup schedule & timing by Star Sports.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2023
Save your dates for epic clashes...!!!! pic.twitter.com/5Zl1wH90tB
भारत का जलवा तो पाकिस्तान फिसड्डी
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच बेहद रोमांचक होता है पल पल में स्थितियां बदलती रहती हैं लेकिन एशिया कप में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर गौर करें तो भारतीय टीम का पलड़ा बहुत भारी रहा है जबकि पाकिस्तान श्रीलंका से भी नीचे है. अबतक खेले गए 15 एडिशन में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जो 6 बार ये खिताब जीत चुकी हैं. पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. ये टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप का खिताब जीत पाई है.