VIDEO: फिर बढ़ा भारत-पाक विवाद, जीत के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने हैंडशेक करने से किया इंकार

Published - 22 Sep 2025, 12:53 AM | Updated - 22 Sep 2025, 12:54 AM

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन, इस जीत के बाद भारत अपनी नो हैंडशेक पॉलिसी पर कायम रहा।

इससे पहले टॉस के समय टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिला था, यहां तक की उन्होंने उनकी तरफ देखा तक नहीं था। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया अपने फैसले पर अडिग रही।

IND vs PAK: भारत ने नहीं मिलाया हाथ

भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान (IND vs PAK) ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में 172 रन का पीछा करते हुए भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर आसानी से यह मैच जीत लिया।

इस मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूद थे, लेकिन मैच खत्म होते ही वह वापस ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए।

इस दौरान ना ही हार्दिक ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ देखा और ना ही तिलक वर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर। मैच खत्म होने के बाद हार्दिक और तिलक आपस में बात करते हुए वापस ड्रेसिंग रूम की और लौट गए।

अन्य खिलाड़ियों ने भी किया पाकिस्तान को नजरअंदाज

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच खत्म होने के बाद जहां हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया तो भारतीय डग आउट में बैठे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों या उनके सपोर्ट स्टाफ से हाथ नहीं मिलाया।

हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया का इंतजार करते रहे, लेकिन इस बार भी उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में हाथ जरूर मिलाया था।

14 सितंबर को भी नहीं किया था हैंडशेक

इससे पहले 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में पहली बार भिड़ रहे भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान सलमान अली आगा से हैंडशेक नहीं किया था, जबकि विनिंग सिक्स से मैच खत्म करने के बाद सूर्या बिना पाकिस्तानी प्लेयर्स से मिले ड्रेसिंग रूम लौट गए थे।

जबकि उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे भी कप्तान के पीछे-पीछे चल दिए। इसके बाद पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट बोर्ड ने इसकी शिकायत आईसीसी के थी, और काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। पाकिस्तान बोर्ड लगातार आईसीसी से इस मामले में जांच की मांग कर रहा था, लेकिन पीसीबी को वहां भी मुंह की खानी पड़ी थी।

"इनकी तो आदत है..." भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हाथ लगी 6 विकेट से हाथ, फैंस ने जमकर लिए मजे

6 विकेट से जीता भारत

वहीं, इस मैच की बात करें तो भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान (IND vs PAK) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था, लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारियों ने इस लक्ष्य को भी बोना साबित कर दिया।

यह भारत की पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ एशिया कप के टी20 इतिहास में चौथी जीत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में तीसरी बार भिड़ती है या उससे पहले ही पाक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

"उन्हें सुधार करना होगा..." भारत के खिलाफ मिली हार से निराश हुए सलमान आग़ा, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठिकरा

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan Asia Cup 2025 Ind vs Pak Handshake
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर