एशिया कप 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान ने तय किए कप्तान, रोहित-रिजवान के बजाए अब इन प्लेयर्स के हाथों में कमान

Published - 13 Jul 2025, 05:04 PM | Updated - 13 Jul 2025, 05:11 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिली थी, जहां भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान को पूरी तरह से खदेड़ दिया था। भारत ने न सिर्फ उस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था, बल्कि मेजबान को हराकर खिताबी रेस से भी बाहर करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार कप्तान और स्थान अगल हो सकता है। एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान की जगह अब ये खिलाड़ी टीम के कप्तान बनाए जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, मुंबई इंडियंस के चैंपियन को मिली कप्तानी

रोहित शर्मा नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा

भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब पिछली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीता था, लेकिन वह इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, क्योंकि अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है और रोहित शर्मा पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

ऐसे में वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है उसका हिस्सा नहीं होंगे। रोहित की जगह एशिया कप में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते दिखेंगे, जिसकी कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी श्रृंखला नहीं गंवाई है।

मोहम्मद रिजवान की टीम से छुट्टी तय

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में नहीं होगी, बल्कि उनकी जगह सलमान अली आगा टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। दरअसल, इस साल की शुरुआत में मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल की कमान सौंपी कई थी, लेकिन टी20 में लगातार फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें न सिर्फ कप्तानी से हटा दिया गया, बल्कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया।

अब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की परमानेंट टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है, जिसके चलते उनका एशिया कप 2025 में खेलता पाए जाना मुश्किल लग रहा है। वहीं, इस एशियन टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी भी सलमान अली आगा के पास ही रहेगी, जिन्हें बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली टी20 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

Asia Cup 2025 में टक्कर मुश्किल!

भारत-पाकिस्तान के घमासान मुकाबले का इंतजार सभी लोग कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है, लेकिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भारत से बाहर हाईब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका या यूएई में आयोजित करवाया जा सकता है।

हालांकि, हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस लेने पर विचार कर रहा है क्योंकि वह फिलहाल पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कोई मुकाबला खेलने के मूड में नहीं है।

जबकि 24 जुलाई को ढाका में आयोजित होने वाली बैठक में भी हिस्सा लेने से बीसीसीआई ने साफ इनकार कर दिया था। अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन तय समय और भारत के साथ होता है या फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल भारत के बिना इस टूर्नामेंट को करवाने का रिस्क उठाना चाहेगी।

Asia Cup 2025 हुआ रद्द, तो इस टीम के साथ वनडे-टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Tagged:

Rohit Sharma Mohammad Rizwan india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर