एशिया कप 2025 में 1 नहीं 3 बार देखने को मिलेगी भारत- पाकिस्तान की जंग, जाने किन- किन तारीखों पर खेला जाएगा मुकाबला
Published - 02 Jul 2025, 05:41 PM | Updated - 02 Jul 2025, 05:42 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन को लेकर हाल ही में आई खबर ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है। इस साल सिंतबर में एशिया कप का आयोजन होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सरहदी तनाव को देखते हुए कहा जा रहा था कि ये इवेंट रद्द हो सकता है या फिर ये दोनों टीमें आपस में नहीं टकराएंगी।
लेकिन अब इवेंट की तारीख भी सामने आ गई है। साथ ही पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया एक या दो बार नहीं, बल्कि इवेंट में तीन बार टकराएगी। इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है। कब होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने और कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट? जानिए...
टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले
5 सितंबर से शुरू होगा Asia Cup 2025?
एशिया कप 2025 की शुरुआत 4 या 5 सितंबर से हो सकती है। हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट की शुरूआत 4 या फिर 5 सितंबर से हो सकती है। वहीं, इसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिंल द्वारा इस इवेंट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। इसके बाद टीम का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। जिसमें टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख पर फैंस की नजर है।
कब-कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की भिड़त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला मैच कहा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच में 7 सितंबर को महामुकाबला खेला जा सकता है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच मैच भारत के बाहर खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैचों के लिए श्रीलंका और यूएई के वेन्यू की बात सामने आ रही है। लेकिन मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं। 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
सिर्फ ये ही नहीं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में एक बार नहीं, बल्कि तीन बार आमना-सामना हो सकता है। पहला ग्रुप स्टेज में मैच होना तय है। इसके बाद भारत और पाक की भिड़त सुपर-4 में आमने-सामने आ सकती है। इसके बाद फाइनल में भी इन्हीं दो टीमों का मुकाबला हो सकता है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच में अब तक एक भी बार फाइनल में दोनों टीमें नहीं भिड़ी हैं। लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है। बता दें, एशिया कप में कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई पार्टिसिपेट करने वाली हैं।
Asia Cup की सबसे सफल टीम है भारत
भारतीय टीम एशिया कप की डिफैंडिंग चैंपियन होने के साथ ही इस इवेंट की सबसे सफल टीम भी है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया है। वहीं, इसके बाद श्रीलंका टीम दूसरी सबसे सफल टीम है, श्रीलंका टीम ने 6 बार ये खिताब अपने नाम किया है, तो पाकिस्तान के नाम दो खिताब रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने दी पाकिस्तान को शिकस्त
भारत और पाकिस्तान के बीच में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी भिड़ हुई थी। जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था। खास बात ये है कि ये मैच दुबई के मैदान पर खेला गया था और इसी मैदान पर एक बार फिर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मैच कराए जाने की रिपोर्ट आ रही हैं।
Tagged:
team india IND vs PAK Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर