इग्लैंड के खिलाफ पहले दिन भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक, 26वीं बार हुआ ये कारनामा

author-image
पाकस
New Update
टीम इंडिया को मिली थी 'छेड़खानी' की सजा, 'अहंकार' को जेब में रखें विराट कोहली

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हारने के बाद वैसे तो भारत को इस श्रृंखला के विजेता के रूप में नहीं देखा जा रहा था। लेकिन, अच्छी बल्लेबाजी के दम पर पहला मैच ड्रा और दूसरा जीतने वाली इंडिया के खिलाड़ियों से सीरीज में भी जीत दर्ज करने की उम्मीद कर ली थी भारतीय प्रशंसकों ने। लेकिन, सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर लीड्स पहुंची भारतीय टीम का ऐसा हाल होगा, किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। इंग्लैंड ने भारत की पूरी बल्लेबाजी को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया।

कप्तान कोहली की जीत की खुमारी उतर गई

kohli out anderson

लीड्स के मैदान में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तब उन्हें थोड़ा सा भी अंदेशा नहीं होगा कि आज उनकी अगुआई में टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है। टीम के बल्लेबाजों से ज्यादा तो इंग्लिश गेंदबाजों को उनका यह फैसला ज्यादा अच्छा लगा।

 इसीलिए तो सिर्फ 40 ओवरों में ही पूरी भारतीय टीम को सिर्फ 78 रन पर चलता कर दिया। सिर्फ एक हफ्ते बाद ही कप्तान कोहली की जोशीले जीत की खुमारी उतर गई। भारतीय पारी में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने 3-3 विकेट और ओली रोबिनसन तथा सैम करन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी बार सबसे कम स्कोर पर आलआउट हुआ India

india vs england test match

India और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सिर्फ 78 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। बता दें कि यह तीसरी बार है जब भारत, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर आउट हुआ है। भारतीय टीम इससे पहले 1974 में 42 रन पर सिमट गई थी, जो 2020 तक भारत का सबसे छोटा स्कोर भी था 1952 में भारत, इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन पर भी आउट हो चुका है

लीड्स के मैदान पर आज भारतीय टीम के 78 रन, टेस्ट क्रिकेट में नौवां न्यूनतम स्कोर है भारतीय टीम 8 बार इससे भी छोटे स्कोर पर आउट हो चुकी है वैसे यह 26वां मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट मैचों में 100 का स्कोर नहीं छू सकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर 36 रन है, जो उसने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021