भारतीय खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान, 15वीं रैंक की टीम को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, अकेले स्कॉटलैंड के उड़ाये परखच्चे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India origin Vikramjit Singh played crucial role in Netherlands journey to qualify for ODI World Cup 2023

World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 को उसकी 10 वीं टीम मिल गई है. जिंबाब्वे में खेले जा रहे क्वालिफाइंग मुकाबले के सुपरसिक्स में नीदरलैंड मे स्कॉटलैंड (NED vs SCO) को हराकर वनडे विश्व कप के लिए भारत आने का टिकट पा लिया है. बता दें कि इससे पहले 2011 में भी भारत में हुए वनडे विश्व कप के लिए नीदरलैंड ने क्वालिफाई किया था. नीदरलैंड के इस सुनहरे सफर में एक भारतीय खिलाड़ी का बेहद अहम योगदान रहा है. आईए जानते उस खिलाड़ी के बारे में...

20 साल के भारतीय ने नीदरलैंड के लिए किया कमाल

Vikramjit Singh

नीदरलैंड को वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करवाने में भारतीय मूल के 20 साल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह का अहम रोल रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने अबतक 7 मैचों में 44.71 की औसत से 1 शतक लगाते हुए 313 रन बनाकर नीदरलैंड के लिए बड़ी भूमिका निभाई है. स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में भी उन्होंने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

ऐसा रहा मैच का हाल

Netherlands

स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए करो या मरो वाले मुकाबले में नीदरलैंड ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 277 पर रोक दिया. इसके बाद 42.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत में बास डे लिडे की अहम भूमिका रही. इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लेने के साथ ही 92 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली.

इन दो टीमों को मिली निराशा

Wi vs Zim

जिंबाब्वे में जब क्वालिफायर मुकाबले शुरु हुए तो ये माना जा रहा था कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी. लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा जिंबाब्वे ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया और ऐसा लगा कि वे श्रीलंका के साथ वनडे विश्व कप के लिए आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी लेकिन वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दोनों ही बाहर हो गए और अब श्रीलंका के साथ नीदरलैंड वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए रवाना होगी भारत की C टीम, जो की है सीनियर टीम से भी खूंखार, एक साथ 10 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

World Cup 2023 Vikramjit Singh