BCCI ने नहीं दिया भाव, तो विदेशी टीम से खेलने पहुंचा भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में तूफानी फिफ्टी जड़कर मचाई खलबली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
india origin player-vikramjit-singh-smashed fifty against zimbabwe in world cup qualifier

भारतीय मूल के कई ऐसे खिलाड़ी है जो दमदार खेलते हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया मे जगह नहीं मिल पाती है. इस स्थिति में वह भारत छोड़ किसी और देश से क्रिकेट खेलने का फैसला करते हैं और दमदार प्रदर्शन भी करते हैं और कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है भारतीय मूल के एक बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh)ने. उन्होंने नीदरलैंड की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और सुर्खियां बिखेर ली. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया.

विक्रमजीत सिंह ने खेली शानदार पारी

Vikramjit Singhदरअसल विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसका आयोजन ज़िम्बाब्वे में हो रहा है. क्वालीफायर मुकाबले का पांचवा मैच नीदरलैंड बनाम ज़िम्बावे के बीच खेला गया. जिसमें नीदरलैंड की ओर से खेलते हुए भारतीय मूल के बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh)ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और एक शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया.

उन्होंने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन टेकनिक का भी प्रयोग किया. बता दें कि विक्रिमजीत सिंह का जन्म 9 जनवरी 2003 को पंजाब के चीमा खुर्द इलाके में हुआ था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए नीदरलैंड का रुख किया.

88 रनों की खेली पारी

Vikramjit Singh

नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने अपनी पारी में बेहतरीन शॉट खेले. इस दौरान उन्होंने 111 गेंद की मदद से 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 9 चौके भी जड़े. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 79.27 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि विक्रमजीत अपनी पारी को शतक में तबदील नहीं कर सके और ज़िम्बाब्वे के फिरकी गेंदबाज़ सिकंदर रज़ा ने उनको अपना शिकार बनाया.

नीदरलैंड ने बनाए  315 रन

Vikramjit Singh पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. नीदरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh)ने बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ मैक्स ओ डॉव ने 67 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके भी जड़े. वहीं नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 72 गेंद में 83 रन की पारी खेली. कप्तान के अलावा शाकिब ज़ुल्फेकार ने भी 34 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने 315 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे से पहले जाएगी राहुल द्रविड़ की नौकरी! टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में यह 4 दिग्गज

Vikramjit Singh