World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में अपने सफर का आगाज शानदार तरीके से किया है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को तो दूसरे मैच में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी है. इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को विश्व कप सेमीफाइनल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन 13 अक्टूबर को कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद भारतीय टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुँचना तय हो गया है.
टीम इंडिया के सबसे बड़े खतरे को हुई इंजरी
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कोई टीम है तो वो है न्यूजीलैंड और उससे भी बड़ा खतरा हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson). लेकिन भारत के लिए राहत की खबर है. दरअसल, 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ जिसमें कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन उससे केन विलियमसन के रुप में बड़ा झटका लगा.
Get Well Soon! Kane Williamson!❤️ pic.twitter.com/8uXq3FXkDE
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 14, 2023
विलियमसन जब 78 के स्कोर पर थे तभी उन्हें अंगूठे पर चोट लगी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. अगर इंजरी गंभरी हुई तो विलियमसन विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. कीवी टीम के लिए ये बड़ा झटका है लेकिन भारत के लिए एक खुशखबरी की तरह है. बता दें कि IPL 2023 के पहले ही मैच में गंभीर रुप से इंजर्ड होने के बाद विलियमसन ने इसी मैच में वापसी की थी.
भारत के खिलाफ खतरनाक रिकॉर्ड
केन विलियमसन (Kane Williamson) का चोटिल होना भारत के लिए क्यों राहत भऱी खबर है इसका अंदाजा कीवी कप्तान के भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में आंकड़े को देखते हुए लगाया जा सकता है. विलियमसन ने भारत के खिलाफ 28 वनडे खेले हैं जिसकी 27 पारियों में 2 नाबाद रहते हुए वे 1078 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
सेमीफाइनल की राह हो सकती है आसान
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के साथ भारत का मैच 22 अक्टूबर को खेला जाना है. कीवी टीम से पार पाना भारतीय टीम के लिए हमेशा मुश्किल रहा है. इस इवेंट में भी कीवी टीम अपने पहले तीनों मैच बड़े अंतर से जीतकर प्रंचड फॉर्म में है. ऐसे में अगर केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ मैच या विश्व कप से बाहर होते हैं तो भारत की जीत की संभावना के साथ ही सेमीफाइनल की राह भी आसान हो जाएगी.
ये भी पढे़ं- IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने सुनाई बुरी खबर, करोड़ों फैंस का टूट जाएगा दिल