न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-0 से तीन मैचों की एकदिसवीय सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में दबदबा कायम कर लिया है। टी20 के बाद अब टीम इंडिया वनडे की भी नंबर-1 टीम बन चुकी है। बुधवार यानी 25 जनवरी को आईसीसी द्वारा वनडे टीम रैंकिंग जारी की गई है। इसमें भारत को बड़ा फायदा हुआ है, तो वहीं न्यूज़ीलैंड को तगड़ा झटका लगा। आइए जानते हैं इस सीरीज में मिली हार के बाद ब्लैक कैप्स का रैंकिंग में क्या स्थान है....
ICC ODI Ranking में Team India ने हासिल किया नंबर-1 का ताज
भारत ने न्यूज़ीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में वाईटवॉश किया। इस सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला 12 रन से जीता, जबकि दूसरा मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। फिर 24 जनवरी को 90 रनों से कीवी टीम को शिकस्त देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। वहीं, सीरीज जीतने के बाद भारत को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि टीम आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
इस सीरीज से पहले ब्लैक कैप्स नंबर-1 पर थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला स्थान हासिल करने की होड़ लगी हुई थी। हालांकि, भारत ने सीरीज के तीनों मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड से उसका स्थान छिन लिया। मैन इन ब्लू 114 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर है, जबकि टॉम लेथम की टीम 111 पोस्ट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इसके अलावा 113 रेटिंग के साथ इंग्लैंड दूसरे और 112 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान (106) के नाम रैंकिंग में पांचवां स्थान है।
Team India का सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन
अगर इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता। वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन कंसिस्टेंट नजर आया। पहले मैच से लेकर आखिरी तक टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत लेने से ही टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक का स्थान नहीं मिला है, बल्कि श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में मिली जीत का भी इसमें योगदान है। क्योंकि भारत ने श्रीलंका को भी एकदिसवीय सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इसी के साथ बता दें कि भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि वनडे और टी20 में पहले पायदान पहुंच चुका है।