IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मौत, सदमें विराट-रोहित

Published - 13 Feb 2024, 10:18 AM

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, इस भारतीय क्रिकेटर की अचानक हुई मौत, सदमे...

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 2 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था. इस तरह सीरीज (IND vs ENG) 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी और निराशाजनक खबर आई है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है.

IND vs ENG: इस क्रिकेटर का हुआ निधन

Dattajirao Gaekwad
Dattajirao Gaekwad

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि क्रिकेट की दुनिया के लिए लिए बेहद दुखदायी खबर आई है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सबसे पुराने टेस्ट क्रिकेटर में से एक दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) का निधन हो गया है. गायकवाड़ के निधन से भारतीय क्रिकेट के साथ ही साथ दुनियाभर में क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

बीसीसीआई ने जताया दुख

Dattajirao Gaekwad
Dattajirao Gaekwad

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के बीच दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी दुख व्यक्त किया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पेज पर लिखा है, 'दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने 1957-58 सीज़न में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी जीती. बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.'

करियर पर एक नजर

Dattajirao Gaekwad
Dattajirao Gaekwad

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रहे दत्ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) देश के उन चुनिंदा शुरुआती खिलाड़ियों में से एक रहे जिन्होंने देश में क्रिकेट के योगदान में अहम भूमिका निभाई. 27 अक्टूबर 1928 को बड़ौदा में जन्मे और 13 फरवरी 2024 को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले गायकवाड़ ने 1952 से 1961 के बीच 11 टेस्ट खेले जिसमें 1 अर्धशतक लगाते हुए 350 रन बनाए. 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतक लगाते हुए उन्होंने 5788 रन बनाए. 249 उनका श्रेष्ठ स्कोर रहा.

ये भी पढ़ें- ODI-T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में फेल राहुल द्रविड़, इन 3 कारणों के चलते नहीं है हेडकोच बनने के लायक

ये भी पढ़ें- देवदत्त पडीक्कल नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे केएल राहुल को रिप्लेस करने के दावेदार, नंबर-2 के फैन हैं खुद विराट

Tagged:

bcci Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.