अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा, जडेजा-ऋतुराज की वापसी, केएल कप्तान
Published - 23 Nov 2025, 05:49 PM | Updated - 23 Nov 2025, 06:03 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। भारत की इस टीम का कप्तान बदल गया है और टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो गई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा कई खिलाड़ियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया गया है।
केएल राहुल को बनाया गया टीम का कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो गए हैं यही वजह है कि राहुल के कंधों पर कप्तानी का भार डाला गया है। राहुल इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने सीरीज जीती थी।
जडेजा- पंत की हुई टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में दो ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे जिसमें रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस सीरीज के लिए जडेजा की वापसी करवा दी गई है। ऋषभ पंत को भी काफी समय बाद वनडे टीम में मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें : शादी के दिन ही स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक, खुशियाँ अचानक से मातम में बदली
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।