WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ियों की कमी खली और उन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर साफ तौर पर दिखा. ऋषभ पंत तो इंजरी के कारण टीम में ही नहीं थे और रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI से आर अश्विन को बाहर ही कर दिया था लेकिन जिस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले में खली वो कोई और था. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
इस बल्लेबाज की कमी सबसे ज्यादा खली
भारतीय टीम को WTC फाइनल (WTC Final) के दौरान सबसे ज्यादा कमी के एल राहुल (KL Rahul) की खली. के एल राहुल फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गई टीम में शामिल थे और उम्मीद की जा रही थी कि वे इस मैच में मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. लेकिन इंजरी की वजह से इस खिलाड़ी को इस महत्वपूर्ण मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेले श्रीकर भरत अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके.
क्यों नहीं खेले के एल राहुल?
के एल राहुल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए टीम में चुने गए थे. लेकिन IPL में बैंगलोर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान के एल राहुल गंभीर रुप से इंजर्ड हो गए जिसके बाद उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा. के एल राहुल का ऑपरेशन लंदन में हुआ और फिलहाल वे आराम कर रहे हैं.
के एल राहुल का करियर
के एल राहुल टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं. हालिया खराब फॉर्म के बावजूद के एल राहुल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ढेरों रन बनाए हैं. समय समय पर उन्हें कप्तानी का मौका भी मिला है. अगर इस बल्लेबाज के करियर पर नजर डालें तो 47 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2642 रन, 54 वनडे में 5 शतक लगाते हुए 1986 रन और 72 टी 20 मैचों में 2 शतक जड़ते हुए 2265 रन बनाए हैं.