WTC Final की रेस में BCCI की गलती से भारत को तगड़ा नुकसान, अब इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final की रेस में BCCI की गलती से भारत को तगड़ा नुकसान, अब इन 2 टीमों के बीच फाइनल होना तय!

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को कड़ी चुनौती दी। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच पर कब्जा किया। वहीं, अब दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें कानपुर में है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहले दो दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs BAN दूसरा टेस्ट रद्द किया जा सकता है। इसकी वजह से भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने की रेस में बड़ा झटका लग सकता है।

WTC Final की रेस में रोहित शर्मा को हुआ तगड़ा नुकसान

27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। हालांकि, बारिश की वजह से पहला दिन का खेल पूरा नहीं हो सका, जबकि दूसरे दिन भिड़ंत शुरू ही नहीं हो पाई। वहीं, अब तीसरे दिन भी बारिश की संभावनाएं जताई गई है।

अगर रविवार को भी मैच नहीं खेला गया तो यह या तो ड्रॉ होगा या रद्द हो जाएगा। इससे रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। दरअसल, अगर इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों के बीच 6-6 पॉइंट्स बंट जाएंगे। इसका असर सीधा भारत के अंक प्रतिशत पर पड़ेगा।

फाइनल में जाने के लिए भारत को करना होगा ये काम

इस समय टीम इंडिया 71.67 के बेहतरीन अंक प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है। लेकिन कानपुर टेस्ट के ड्रॉ या रद्द के बाद उसके खाते में 68.18 PCT जमा होंगे। वहीं, अगर टीम यह मैच जीतती तो उसके पास 74.24 अंत प्रतिशत होते। भारतीय टीम को फाइनल (WTC Final) में जाने के लिए टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच जीतने था।

लेकिन IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच पूरा न होने की वजह से भारत को न्यूजीलैंड को तीन और ऑस्ट्रेलिया को दो मैच में शिकस्त देनी होगी। IND vs AUS टेस्ट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाला है। ऐसे में उनके घर मे उन्हें चुनौती देना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।

इन टीमों के बीच खेला जा सकता है WTC Final

बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। इसमें श्रीलंका टीम काफी मजबूत नजर आई है। पहले मुकाबले के बाद दूसरा मैच भी हक में नजर आ रहा है। यदि वह यह भिड़ंत जीतने में कामयाब होती है तो वो WTC Final का टिकट हासिल करने की दावेदारी बन जाएगी।

इसके बाद श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।  SL vs SA टेस्ट जीतकर श्रीलंका फाइनल का टिकट हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को धूल चटाने में कामयाब होती है तो श्रीलंका के WTC Final में जाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। यदि ऐसा नहीं हो पाता तो फाइनल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है।

ऐसी नजर आ रही है WTC Points Table:

टीम मैच  जीत  हार  टाई  ड्रॉ  अंक

प्रतिशत

भारत  10 7 2 0 1 86 71.67
ऑस्ट्रेलिया  12 8 3 0 1 90 62.5
श्रीलंका  8 4 4 0 0 48 50
न्यूजीलैंड  7 3 4 0 0 36 42.85
इंग्लैंड  16 8 7 0 1 81 42.19
बांग्लादेश  7 3 4 0 0 33 39.29
दक्षिण अफ्रीका  6 2 3 0 1 28 38.89
पाकिस्तान  7 2 5 0 0 16 19.05
वेस्टइंडीज  9 1 6 0 2 20 18.52

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच एक और दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, समाज सेवा के लिए छोड़ा पूरा करियर

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इस फ्लॉप खिलाड़ी के सिर पर रखा हाथ, अगले 5 मैचों में बनाए 0 फिर भी रहेगा पहली पसंदबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए 'X-फैक्टर' साबित होगा ये खिलाड़ी

indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 WTC 2023-25