T20 WC में इतने महंगे बिक रहे है भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट, अंदाजा भी नहीं लगा पायेंगे आप

author-image
Amit Choudhary
New Update
t20

आईसीसी T20 WC के शुरू होने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए है. ऐसे में फैन्स इनको लेकर काफी उत्साहित है. आईसीसी ने 70 फीसदी दर्शको को स्टेडियम में जाने की भी अनुमति दी है. आईसीसी (ICC) की ओर से 3 अक्टूबर से टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है. यूएई की बात करें तो सबसे कम दाम के टिकट 600 रुपए में मिल रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस को लाखों रुपए खर्च करने होंगे. मैच के टिकट 333 गुना तक महंगे बिक रहे हैं.

T20 WC में 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान

publive-image

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. पाकिस्तान का भी यह पहला मुकाबला होगा. आपको बता दू, भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में है. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है. तो वही 2 अन्य टीम क्वॉलिफ़ायर के जरिए आएँगी. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत को कभी भी हरा नहीं पायी है. टीम इंडिया ने T20 WC का खिताब 2007 में जीता था. इसके बाद टीम कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है. यानी उसे 14 साल से खिताब का इंतजार है

333 फीसदी महंगी बिक रही है टिकट

publive-image

भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों का रोमांच हमेशा अलग चरम-सीमा पर होती है. फैन्स इस मुकाबलें को स्टेडियम में जाकर देखने के लिए कितने भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहती है. सबसे महंगे टिकट के दाम लगभग 2 लाख रुपए के हैं, जो सामान्य से लगभग 333 गुना महंगे हैं. अलग-अलग स्टैंड के दाम अलग-अलग हैं. शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं. इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में फैंस प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट खरीद सकते हैं. इन तीनों कैटेगरी के टिकट लगभग खत्म हो गए हैं.

स्काई बॉक्स और वीआईपी स्वीट के दाम अभी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दिखाए जा रहे हैं. लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को होने वाले मैच के वीआईपी स्वीट के दाम 1 लाख 96 हजार रुपए के हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट और अधिक महंगे होने की संभावना है. क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच के सबसे कम दाम के टिकट 10,400 रुपए में मिल रहे हैं.

टूर्नामेंट के 7वें सीजन में 16 टीमें ले रही है हिस्सा

publive-image

यह T20 WC का 7वां सीजन है. इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. अंतिम बार 2016 में भारत में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले गए थे. वेस्टइंडीज की टीम ने रिकॉर्ड दूसरी बार खिताब जीता था. मौजूदा सीजन का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मस्कट में होगा. इसी दिन बांग्लादेश और स्कॉटलैंड भी भिड़ेंगे. वहीं, सुपर-12 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 23 अक्टूबर को अबु धाबी में होगा. भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में खेलेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021