India Maharajas: लीजेंड लीग क्रिकेट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इरफान पठान और युसूफ पठान ब्रदर्स की जोड़ी ने बल्ले से हर गेंदबाज की कुटाई की. दोनों भारतीयों ने मिलकर डेनियल विट्टोरी से लेकर थिसारा परेरा तक हर किसी की लाइन-लेंथ बिगाड़ कर रख दी. इस ब्रदर्स की तूफानी पारी की बदौलत ही इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने अहम मुकाबले वर्ल्ड जायंट्स को करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो जितने पठान ब्रदर्स रहे उतरे ही तन्मय श्रीवास्तव भी रहे.
वर्ल्ड जायंट्स ने पंकज सिंह के सामने टेके घुटने, जीत के लिए दिया था 170 रन का लक्ष्य
दरअसल कोलकाता में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज भारतीय स्टार गेंदबाज पंकज सिंह के सामने घुटने टेक दिए और निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 8 विकेट पर 170 रन ही बना सके. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ सबसे ज्यादा रन केविन ओ ब्रायन ने बनाए. उन्होंने इस दौरान 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अपनी इस इनिंग में उन्होंने सबसे ज्यादा 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. ब्रायन के अलावा दिनेश रामदीन ने नाबाद 42 रन बनाए. वहीं तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने महज 26 रन देकर 5 विकेट झटके. इंडिया महाराजा (India Maharajas) की ओर से की गई शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
इंडिया जायंट्स को जीत दिलाने में पठान ब्रदर्स ने निभाई भूमिका
जायंट्स की ओर से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा (India Maharajas) की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और 8 गेंद शेष रहते ही महज 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस दौरान तन्मय श्रीवास्तव ने महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस इनिंग में उनके बल्ले से 8 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी निकला. 153 रन पर तन्मय के तौर पर इंडिया महाराज टीम को चौथा बड़ा झटका लगा.
लेकिन, इसके बाद इरफान पठान और युसूफ पठान ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. दोनों भाईयों ने डेनियल विट्टोरी, मुथैया मुरलीधरन, थिसारा परेरा जैसे दिग्गजों को अपने इशारों पर नचाया. दोनों ने अपनी आतिशी पारी में कुल 10 बाउंड्री लगाई. यानी 10 गेंदों में पठान ब्रदर्स ने 56 रन बनाए.
ऐसी रही इरफान और युसूफ पठान की पारी
युसूफ पठान ने 35 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोके. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी आए. वहीं इरफान ने 9 गेंदों पर 20 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के भी जड़े. इनके अलावा पार्थिव पटेल ने 18, वीरेंद्र सहवाग ने 4 और मोहम्मद कैफ ने 11 रन बनाए और इंडिया महाराज (India Maharajas) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस लीग का ये स्पेशल मैच था, जबकि पहला मुकाबला शनिवार को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.