भारत से सीरीज हारने के बाद भी अगर ऐसा हुआ तो विश्वकप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जायेगा वेस्टइंडीज
Published - 14 Jul 2017, 05:16 PM

इंडिया टीम ने पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा कर इंडिया टूर ऑफ़ वेस्ट इंडीज 2017 सीरीज अपने नाम कर ली . वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 9 विकेट खो कर 205 रन ही बना सकी , जिसे भारतीय टीम ने 2 विकेट खो कर 37 वें ओवर की एक गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया|
कोहली ने ध्वस्त किया सचिन का एक और रिकॉर्ड -
विराट कोहली ने पांचवे मुकाबले में एक बार फिर शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ़ द मैच बने . दिनेश कार्तिक ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और अर्ध शतक लगाया . दिनेश कार्तिक की वापसी के बाद यह दूसरा अर्धशतक है . विराट कोहली ने इस शतक के साथ भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया, उन्होंने रनों कों चेज करते हुए 18 शतक लगाए है, वो भी मात्र 111 वनडे मुकाबलों में जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के पास था, जिन्होंने रनों को चेज करते हुए 18 शतक लगाए थे |
यह जीत नहीं थी इतनी आसान -
भारत ने पांचवे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को भले ही 8 विकेट से हरा दिया हो, लेकिन यह जीत आसन नहीं थी, क्योंकि भारत अपना चौथा मुकाबला वेस्ट इंडीज के हाथो हार गया था . ऐसे में मनोवैज्ञानिक दबाव पूरी तरह से भारत के ऊपर था और वेस्ट इंडीज उलट फेर करने में हमेशा माहिर रही है. दूसरी बात यह कि भारत टॉस भी हार गया था, लेकिन भारत के गेंदबाजो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को सस्ते में समेट दिया और भारत ने यह मैच अपने नाम किया |
एंटीगुआ में हार का चुकाना पड़ा भारत कों मोल-
भारत एंटिगुआ में अपना चौथा मुकाबला हार गया था, जिसे वेस्ट इंडीज ने 11 रन से जीती थी . इस हार के कारण भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान में हें रह गया . यदि भारत वेस्ट इंडीज का सफाया कर देता और अपने सारे मुकाबले जीतता तो भारत दूसरे स्थान पर आ जाता . भारत ने जब सीरीज खेलना शुरू किया था तब उसके 116 पॉइंट थे , और दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 117 पॉइंट थे | आईसीसी रैंकिंग में 9वें स्थान पर स्थित वेस्ट इंडीज के हाथो हारने के कारण भारत कों 2 अंको का नुकसान हुआ और वह 114 अंको के साथ तीसरे स्थान पर ही रह गयी |
विश्व कप से बाहर होने का खतरा वेस्ट इंडीज पर-
कभी चोटी की टीम रही वेस्ट इंडीज की टीम आज विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है और भारत से सिरीज हार के साथ यह खतरा और बड़ा हो गया है, वेस्ट इंडीज टीम के महज 78 पॉइंट है और वह 9 स्थान पर है . ऐसे में 6 , 7 , 8 स्थान पर काबिज बांग्लादेश , पाकिस्तान, श्रीलंका में से किसी एक से ऊपर आने पर ही उसे विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा | इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुकी है जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट की बदहाली कों बयां करते है |