फेवरिटिज्म के चक्कर में टीम इंडिया को दूसरी ODI में मिली शर्मनाक हार, अगर Rohit Sharma और गौतम गंभीर ने लिया होता ये फैसला तो जीत थी तय
फेवरिटिज्म के चक्कर में टीम इंडिया को दूसरी ODI में मिली शर्मनाक हार, अगर Rohit Sharma और गौतम गंभीर ने लिया होता ये फैसला तो जीत थी तय

गंभीर का फेवरिटिज्म पड़ रहा भारतीय टीम पर भारी

  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन. चैंपियन ट्रॉफी से पहले चयनकर्ताओं ने उन पर बड़ा दांव खेला है. क्योंकि, केएल सीनियर खिलाड़ी है. उन्हें वापसी का एक चांस देना बनता है.
  • मगर श्रीलंका के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को बाहर कर केएल राहुल को प्लेइंग-11 में शामिल करना कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी भारी पड़ रहा है. उन्होंने पहले मैच में 31 और दूसरे मैच में तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
  • केएल राहुल ने दूसरे मैच में रन बनाए होते तो भारत इस मैच को जीत सकती था. वहीं अब मैनेजमेंट ने तीसरे मैच ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया तो भारत को वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ सकता है.
  • केएल राहुल पर गंभीर का, इस तरह से आंख मूंदकर यकीन करने का नतीजा शुरूआती 2 मैचों में टीम इंडिया और कप्तान देख चुके हैं. दोनों ही मैच में उन्होंने निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया है.

श्रेयस की वापसी पर टीम का नहीं हुआ कोई फायादा

  • गौतम गंभीर की वजह से केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसा फैंस भी दावा कर चुके हैं. क्योंकि, गंभीर ने साल 2024 में केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाई थी. अय्यर और गंभीर के आपस में काफी अच्छे संबंध हैं. लेकिन, इस संबंधों के चलते टीम को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
  • पहले मैच में उनके फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें अंतिम ग्यारह में दूसरे वनडे के लिए शामिल किया गया और नतीजा जस का तस रहा।
  • अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में 23 और 7 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें तीसरे मैच से बाहर कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रियान पराग को एकादश में शामिल कर सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में अहम किरदार अदा कर सकते हैं. टी20 सीरीज में देखा जा चुका है कि रियान पराग ने कितनी शानदारी गेंदबाजी की थी.

Rohit Sharma 27 साल बाद भी नहीं जिता पाएंगे द्विपक्षीय सीरीज

  • टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के हाथों से 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया का 27 सालों बाद वनडे सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया.
  • पिछली बार 1997 में द्विपक्षीय सीरीज जीतने में असफल रहा है. ऐसे में 7 अगस्त को खेले जाने वाले आखिरी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जीत पर नजर होगी. भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. जबकि श्रीलंका तीसरा मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

यह भी पढ़े: जय शाह से मीटिंग में भिड़ गईं काव्या मारन, IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रख दी ये 4 बड़ी शर्तें

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...