Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम चौथा मैच 184 रनों से हार गई। मेलबर्न में टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जिसमें उनसे तीखे सवाल पूछे गए। इस दौरान उनसे शुभमन गिल को ड्रॉप करने के बारे में भी पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़े ही गोलमोल अंदाज में जवाब दिया। अब उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा आइए जानते हैं...?
Rohit Sharma ने गिल को ड्रॉप करने पर दी सफाई
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह में एंट्री कराई गई। सुंदर ने बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन गेंद से उन्हें खुद को साबित करने का मौका ही नहीं दिया। ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल को बाहर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गिल को खराब रन बनाने की वजह से नहीं बल्कि कॉम्बिनेशन सही नहीं होने की वजह से बाहर किया गया।
"यह सिर्फ़ संयोजन की बात है"- रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गिल को बाहर करने पर अपनी सफाई देते हुए कहा, "शुभमन गिल को बाहर नहीं किया गया। हम सिर्फ़ यही संयोजन चाहते थे, हम चाहते थे कि वह गहराई से बल्लेबाज़ी करें और गेंदबाज़ी इकाई 20 विकेट ले। चर्चा कभी भी इस बारे में नहीं हुई कि वह अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर रहा है या रन नहीं बना रहा है। यह सिर्फ़ संयोजन की बात थी।"
Rohit Sharma said "Shubman Gill wasn't dropped - we just wanted to have that combination, just wanted to bat deep and bowling unit taking 20 wickets - the discussion was never about he didint bat well or not scoring runs - it was just about combination". pic.twitter.com/iqJavX9Rul
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
रोहित शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए वापस लौटे
हालाँकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जवाब दिया कि उन्होंने बल्लेबाज़ी में गहराई के लिए गिल को बाहर किया। लेकिन ऐसा नहीं लगता, जबकि ऐसा लगता है कि रोहित ने गिल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए बाहर किया। मालूम हो कि राहुल पहले मैच में बतौर ओपनर खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऐसे में उन्हें बाहर करना मुश्किल था। ऐसे में गिल को बाहर किया गया। ताकि राहुल तीसरे नंबर पर खेल सकें। हालाँकि, राहुल ने मेलबर्न में तीसरे नंबर पर 22 रन बनाए। रोहित ने अपनी खराब फॉर्म जारी रखी और दोनों पारियों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,4,4,4,4,4... टीम इंडिया से बाहर हनुमा विहारी का जलवा! 682 मिनट की मैराथन पारी में ठोका तिहरा शतक