India Legends vs Srilanka Legends: रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीज़न का आज फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया. पिछले सीज़न की ही तरफ इस बार भी दोनों टीमों ने सेमी फाइनल में अपने अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायीं और खिताबी जीत के लिए एक दुसरे को कड़ी टक्कर दी. इंडिया और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स को 33 रनों से जीत मिली. सचिन की कप्तानी में यह इंडिया लीजेंड्स की दूसरी खिताबी जीत है.
एक बार फिर आया नमन ओझा का तूफ़ान
मैच में श्रीलंका के कप्तान दिलशान ने टॉस जीत कर इंडिया लीजेंड्स को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही. सचिन तेंदुलकर खाता खोले बिना आउट हो गये और फिर रैना भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ नमन ओझा एक बार फिर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते नजर आये. नमन ओझा ने 71 गेंदों में 108 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 195 के पहाड़ से स्कोर तक पहुंचा दिया.
ओझा ने विनय कुमार (36 रन, 21 गेंद) के साथ 90 रन की, युवराज सिंह के साथ 45 रन की तथा इरफ़ान पधान के साथ 33 रन की छोटी छोटी साझेदारियां कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया.
गेंदबाजी में दिखा विनय कुमार का जलवा
बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए श्रीलंका लीजेंडस की शुरुआत खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज़ दिलशान मुनावीरा (8 रन) और सनथ जयसूर्या (5 रन) सिर्फ 16 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कप्तान दिलशान, उपल थरंगा ने पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेट से टीम पूरे मैच में उभर नहीं पायी.
निचले क्रम में इशान जयरत्ने 22 गेंदों में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो भी अपनी टीम को हार से बचा नहीं पायें. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट (3 विकेट) विनय कुमार ने चटकाए और अभिमन्यु मिथुन ने भी 2 विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया है.