सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में डेब्यू कर रैना-राहुल ने मचाया तहलका, दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से इंडिया लीजेंड्स ने चटाई धूल

Published - 11 Sep 2022, 06:31 AM

Road safety world series t20 2022 india legends beat south africa legends by 61 runs

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (India Legends vs South Africa Legends) के बीच शनिवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी के नाबाद 82 रनों के दम पर 20 ओवर में 217 रन बनाये थे. जिसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 156 रन ही बना सकी और तेंदुलकर की नेतृत्व वाली टीम ने यह मुकाबला 61 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं इस जीत में स्पिनर गेंदबाज राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने 3 विकेट लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई.

इंडिया लीजेंड्स के बल्लेबाजों ने ढाया कहर

India Legends

इंडिया लीजेंड्स के बल्लेबाजों के सामने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. निर्धारित 20 ओवरों में इंडिया लेजेंड्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने 42 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेली.

वहीं इस मामले में यूसुफ पठान ( Yousuf Pathan) भला कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 35 रन ठोक डाले. जबकि सुरेश रैना ने 22 गेंदों में 33 रन और कप्तान सचिन तेंदुलकर 16 रन बनाने में ही सफल हो पाए.

गेंदबाजी में चमके Rahul Sharma

Rahul Sharma
Rahul Sharma

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी मैच में आगे नहीं दिखी, क्योंकि इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजों ने पूरी तरह से अफ्रीकन बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा. जिसकी वजह से कोई बल्लेबाज बड़ी साझेदारी बनाने में सफल नहीं हो पाया. हालाकि पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी के बाद राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने सलामी बल्लेबाज मॉर्ने वैन विक (26) को पगबाधा करके पवेलियन लौटाया.

भारत की ओर से राहुल शर्मा (Rahul Sharma) काफी किफायती साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा को दो-दो विकेट हासिल हुए. इसके अलावा इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट झटका.

अगला मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा

India Legends

इंडिया लीजेंड्स ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराकर जीत के साथ की है. जबकि इंडिया लीजेंड्स का अगला मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लिजेंड्स के साथ खेला जाएगा. जिसमें एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी अपना लोहा मनवाते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसे 4 शहरों में कुल 23 मैच खेलने हैं. इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं. टूर्नामेंट का मकसद लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर