भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे रमीज राजा, बोले- टीम इंडिया को हजम नहीं हो रहा कि पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया है

Published - 29 Dec 2022, 08:44 AM

भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे रमीज राजा, बोले- टीम इंडिया को हजम नहीं हो रहा कि पाकिस्ता...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को शहबाज सरकार ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। उनके स्थान पर नए चेयरमैन के रूप में नजम सेठी को नियुक्त किया गया है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी रमीज पद से हटाए जाने के बाद ज्यादा ही तिलमिलाए हुए दिखाई दे रहे हैं। खासकर वो भारतीय बोर्ड और खिलाड़ियों को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसका अंदाजा आप उनके हालिया बयान से लगा सकते हैं जिसके जरिए उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ फिर से जहर उगला है।

Ramiz Raja ने कसा भारतीय बोर्ड पर तंज

Cricket Image for 'इंडिया को हज़म नहीं हुआ पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया', रमीज़ राजा ने फिर उगला ज़हर

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बड़े मुकाबले में बेहद ही असाधारण रहा है। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार और विश्व कप में इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को उनके पद से हटा दिया गया है। टीम लगातार बड़े मुकाबले खराब प्रदर्शन कर रही थी। जिसके बाद पाक सरकार को मजबूरन उन्हें इस पद से हटाना पड़ा।

उनके साथ-साथ सेलेक्टर्स की पूरी कमेटी को भी बर्खास्त कर दिया गया है। नए चीफ सेलेक्टर्स के तौर पर शाहिद अफीरीदी और अब्दुल रज्जाक को पदभार सौपा गया है। इसी बीच रमीज राजा ने भारतीय बोर्ड और टीम पर तंज कसा है और एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुनो टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि,

"हमने सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। हमने एशिया कप फाइनल खेला, भारत ने वो नहीं खेला। भारत, एक अरब डॉलर का उद्योग, पीछे रह गया था। तोड़ फोड़ हुई, उनका अपना मुख्य चयनकर्ता, चयन समिति फायर कर दी गई, कप्तान बदल दिए क्योंकि उनको खतरा लगने लगा कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया।"

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इशारो ही इशारो में सौरव गांगूली और चेतन शर्मा का नाम नहीं लेते हुए उन पर निशान साधा है। दरअसल, इस साल गांगूली का कार्यकाल समाप्त हो गया था। उनके स्थान पर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा चेतन शर्मा की जगह नए चयनकर्ताओ की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पंड्या का पत्ता काट सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक बल्ले-गेंद से कहर बरपाने में है माहिर

Ramiz Raja और भारतीय बोर्ड के बीच अनबन

Ramiz Raja हुए PCB की कुर्सी से बर्खास्त, तो भारतीय फैंस ने लिए मजे

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और रमीज राजा (Ramiz Raja) के बीच की यह अनबन ने तब जोर पकड़ा जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जय शाह ने अगले साल पाक सरजमीं पर एशिया कप नहीं खेलने पर बड़ा बयान दिया था और उन्होंने इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल यानि तटस्थ जगह पर कराने की अपील की थी। लेकिन, रमीज राजा ने इस बात को सरे से नकार दिया था।

तो वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना था कि आतंकवाद जैसे माहौल में हमारी टीम वहां सुरक्षित महसूस करेगी। इसके बाद रमीज ने बयान देते हुए अगले साल भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप का बहिष्कार करने की बात कही थी। हालांकि हाल ही में उन्हें पीसीबी के चेयरमैन की कुर्सी से बर्खास्त किया है और इसके बाद वो लगातार टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली को अपना दोस्त बताने वाले रमीज राजा के बदले तेवर, PCB से कुर्सी छिनने के बाद लगाए बड़े आरोप, दिया बेतूका बयान

Tagged:

सौरव गांगुली Sourav Ganguly रमीज राजा Ramiz Raja PCB bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.