वर्ल्ड कप 2023 के बीच आई बड़ी खबर, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी भिड़ंत, डेट-वेन्यू की हुई घोषणा
Published - 20 Oct 2023, 05:41 AM

Table of Contents
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जब भी मैच होता है तो क्रिकेट का रोमांच अलग ही लेवल का होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं हैं. अक्सर इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले मुकाबलों में स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है. व्यूअरशिप की संख्या भी करोड़ों में होती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में देखने को मिला, जब दोनों टीमें दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में आमने-सामने थीं. आपको बता दें कि इस दौरान दर्शकों की एक अलग ही भीड़ देखने को मिली. अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं.
इस दिन होगा IND vs PAK का मैच
मालूम हो कि अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. आपको बता दें कि अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तीन शहरों का चयन किया है. इनमें न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास शामिल हैं. ऐसे में खबर है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये हाईवोल्टेज मैच न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा.
34,000 क्षमता वाले मैदान में खेला जाएगा मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच महा मुकाबला का आयोजन न्यूयॉर्क शहर से 30 मील दूर एक स्टेडियम में किया जा सकता है. यह 34,000 क्षमता वाला आइजनहावर पार्क है. आपको बता दें कि अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के फैंस को एक और भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. मालूम हो कि ये दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही प्रतिस्पर्धा करते हैं. इसी के चलते जब भी दोनों देश आमने-सामने आते हैं तो फैंस का सैलाब देखने को मिलता है.
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी
इसके अलावा अगर अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इस मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में खेलने वाली 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी, जिन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां से अपने-अपने ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
Tagged:
IND vs PAK team india T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team