ऑस्ट्रेलिया में खल रही भारत को इस खिलाड़ी की कमी, लेकिन अपनी इगो के चलते इसे भारत ही छोड़ गए कोच गंभीर
Published - 20 Oct 2025, 12:11 PM | Updated - 20 Oct 2025, 12:12 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार, 19 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को कंगारूओं से सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में न ही भारतीय बल्लेबाजों का कमाल दिखा और न ही भारतीय गेंदबाज अपना जलवा बिखरने में सफल रहे।
हालांकि, जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को सांस लेने तक का वक्त नहीं दे रहे थे, उसी पिच पर भारतीय गेंदबाज बेहद साधारण नजर आए। इसके बाद, यहां पर एक खिलाड़ी की कमी साफ तौर पर नजर आई।
दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिर्फ अपनी इगो के कारण इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया लेकर नहीं गए, नहीं तो पर्थ वनडे का परिणाम भारत के पक्ष में जा सकता था।
शमी ने खोली चीफ सेलेक्टर की पोल
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। जबकि 4 अक्टूबर को पत्रकार वार्ता के दौरान जब चीफ सेलेक्टर से शमी को नहीं चुनने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने बिना संकोच के साथ कहा कि ''शमी अभी मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं।''
यानी अजीत अगरकर का मानना था कि शमी 50 ओवर के खेल के लिए अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन वही शमी रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम की ओर से खेलते नजर आए और न सिर्फ उन्होंने प्रतिनिधित्व किया, बल्कि अपनी टीम की जीत में अहम रोल भी निभाया। शमी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे।
क्या Gautam Gambhir इगो के चलते शमी को किया बाहर?
भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए नहीं होना शुरू में काफी अटपटा लग रहा था, लेकिन अगरकर के अनफिट वाले बयान के बाद फैंस को थोड़ी बहुत राहत मिली थी। मगर अब शभी का रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल के लिए खेलना और दोनों पारियां मिलाकर 39 से अधिक ओवर डालने के बाद यह स्पष्ट है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं।
इस पूरी घटना के बाद अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी इगो के कारण शमी को ऑस्ट्रेलिया लेकर नहीं गए, क्योंकि बीच में खबरें थीं कि गंभीर (Gautam Gambhir) और शमी के बीच लगातार बयानों का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
और, गंभीर (Gautam Gambhir) ही मुख्य कारण थे, जिसके चलते उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं किया गया था। हालांकि, अभी तक शमी और गौतम ने इसपर कोई आधिकारिक बयान भी साझा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन भी नहीं किया है।
पर्थ ODI की हार से भड़के कप्तान शुभमन गिल, सीधे तौर पर इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
ऑस्ट्रेलिया में शमी के शानदार आंकड़े
मोहम्मद शमी के आंकड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम के खिलाफ और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर काफी धमाकेदार हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 26 वनडे मैचों की 25 पारियों में 42 विकेट झटके हैं।
जबकि ऑस्ट्रेलिया पिचों पर शमी ने 14 मैच की 13 पारियों में 22 बल्लेबाजों का शिकार किया है। जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी केवल 5.19 का है। वहीं, शमी भारत के लिए अभी तक 108 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 206 विकेट झटके हैं।
इस दौरान शमी का इकॉनमी रेट सिर्फ 5.58 का है। बता दें कि, शमी वनडे में 6 बार फाइव विकेट हॉल और 10 बार फॉर विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। मगर इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर