ऑक्शन के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज नहीं अब इस देश को मिली मेजबानी, जानिए कितने मैच खेलेगा भारत

author-image
Nishant Kumar
New Update
india is likely to play all group games in the t20 world cup 2024 in usa

T20 World Cup 2024: विश्व कप 2023 के बाद आईसीसी का अगला बड़ा आयोजन टी20 विश्व कप 2024 है. यह टूर्नामेंट जून 2024 में खेला जाएगा, जो आईसीसी के इस फॉर्मेट का 9वां संस्करण होगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी 20 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन, अचानक वेन्यू में बदलाव के साथ ही शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है. क्या है पूरी खबर आइये जानत,े हैं.

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान

publive-image

दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) संयुक्त रूप से 4 जून 2024 को खेला जाएगा. इसकी जानकारी आईसीसी ने पहले ही दे दी थी. इसी कड़ी में अब टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया के मैच के वेन्यू का खुलासा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के आईसीसी टूर्नामेंट के सभी ग्रुप मैच भारत और अमेरिका में होंगे. रेव स्पोर्ट्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है.

इस देश में अपने सभी मैच खेलेगा भारत

publive-image

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सभी ग्रुप स्टेज मैच अमेरिका में होंगे. इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान मैच की भी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, दोनों धुरंधरों के बीच मुकाबला 9 जून मुकाबला हो सकता है. भारतीय फैंस की समय की कमी को देखते हुए यह मुकाबला एक दिवसीय मैच होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत के बीच समय में काफी अंतर है, जिसके चलते खेल शुरू होने के समय में आखिरी मिनट में बदलाव हो सकता है.

यह भारतीय दर्शकों की सुविधा के लिए हो रहा ऐसा

सूत्रों के मुताबिक, अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को होता है तो इसे दिन में कराया जा सकता है. इसका मतलब यह होगा कि भारत में प्रशंसकों के लिए मैच शाम को शुरू होगा. हालाँकि, अगर खेल रात का है तो भारत में इसका प्रसारण दिन में किया जाएगा. ऐसा करने का कारण भारतीय दर्शकों की सुविधा के अनुसार गेम को लॉन्च करने पर जोर देना है.

इसके अलावा टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि यह टूर्नामेंट 4 से 30 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. 8-टीम टूर्नामेंट का शेड्यूल इस सप्ताह सार्वजनिक होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: रोहित-गायकवाड़ या जड्डू नहीं बल्कि ये 26 साल का खिलाड़ी बना CSK का कप्तान, धोनी के बाद संभालेगा कमान, हुआ ऐलान

team india india vs pakistan IND vs PAK T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 schedule