Yuvraj Singh: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) अपने आखिरी चरण में पहुँच चुका है. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप का फाइनल खेला जाना है. भारतीय टीम जहां इस विश्व कप में बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुँची वहीं शुरुआती कुछ मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
2003 के बाद एक बार फिर विश्व क्रिकेट की ये दो बड़ी टीमें फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगी इसलिए मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. फाइनल मैच के पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है.
फाइनल में टीम इंडिया फेवरेट मगर...
विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता. इसके बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बैड लक...साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए सहानुभूति है. ऑस्ट्रेलिया को क्रेडिट देना होगा. बड़े मैच में वे अलग दिखते हैं और संयम बनाए रखते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होने जा रहा है. भारत फेवरेट है और निश्चित रुप से उसे जीतना चाहिए लेकिन मैच थोड़ा रोमांचक होना चाहिए.'
Bad luck #SouthAfrica feel for you guys ! Have to give to the Aussies , something about them in big games ! Keeping the composure under pressure . Onto the big finals #indiavsaus ! India clearly the favourites but hopefully it’s a cracker of a final !! And of course we 🇮🇳…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 16, 2023
20 साल पुराना बदला लेने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व कप का फाइनल खेला गया था. मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग के शतक की मदद से 359 रन बनाए थे. भारतीय टीम 234 पर सिमट गई थी और मैच 125 रन से हार गई थी. उस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी शामिल थे. भारत के पास 20 साल बाद उस हार का बदला लेने का मौका है.
दो बार बनाया विश्व चैंपियन
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2003 विश्व कप फाइनल में 24 रन बनाए थे. उस हार से टीम इंडिया ने सबक लिया था और शायद युवराज सिंह ने कुछ ज्यादा ही सीखा था. तभी तो 2007 टी 20 विश्व कप और फिर 2011 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो युवराज सिंह ही थे. इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था. 2011 विश्व कप में युवराज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. 362 रन बनाने के अलावा उन्होंने 15 विकेट भी झटके थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाएगी RCB, 30 करोड़ से भी ज्यादा बड़ी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ