साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की दमदार टीम तैयार, शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), अय्यर, जडेजा, बुमराह....
Published - 06 Oct 2025, 11:16 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:37 AM

Table of Contents
South Africa: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा जहां पर भारत को वनडे और T20 श्रृंखला खेलनी है।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम को भी नवंबर में भारत के दौरे पर टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज खेलने आना है, जिसके लिए भारत की दमदार टीम तैयार हो गई है। चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
South Africa के खिलाफ कब खेलनी है भारत को टेस्ट सीरीज?
भारतीय टीम का घरेलू टेस्ट सीजन पूरी तरह से पैक नजर आ रहा है। क्योंकि लगातार भारत को घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे ही टेस्ट सीरीज खत्म होगी उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज जाएगी। फिर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी।
भारत की टीम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा।
शुभमन गिल संभालेंगे टीम की कमान
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे। अब तक बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। गिल ने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि कप्तानी का कोई भी दबाव उनके ऊपर नहीं आया है।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी की शुरुआत की और भारत को दो टेस्ट में जीत दिलाई और बल्ले से 700 से ऊपर बना दिए। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले घरेलू टेस्ट में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की दमदार टीम तैयार
14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की एक दमदार टीम तैयार होती नजर आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े। ऐसे में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो उप कप्तानी ऋषभ पंत करते नजर आ सकते हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पंत चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा है। लेकिन शायद उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी हो सकती है।
इसके अलावा भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, ऑल राउंडर और गेंदबाजी की भूमिका में यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) ऋषभ पंत (उप कप्तान) रविंद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल,श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, देवदत्त पाडिकल।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: एक बार फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला
नोट: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।