World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है. फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होना है. फाइनल को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो टीम इंडिया और उसके अरबों फैंस की खुशी को कई गुणा बढ़ा सकती है. ये खबर श्रीलंका से आई है.
भारत जीत सकता है विश्व कप
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने एक बड़ा बयान दिया है. रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप 2023 (World Cup 2023) जीतने का बहुत ही अच्छा मौका है.' फाइनल से पहले विपक्षी कप्तान का ये बयान टीम इंडिया के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला तो है ही साथ ही श्रीलंका की भारतीय टीम के बारे में सोच को भी बताता है.
ऐसा बयान क्यों?
दरअसल, इस बार विश्व कप (World Cup 2023) भारत में ही हो रहा है. इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ साथ सभी टीमों का भी मानना है कि भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. बता दें कि 2011 में जब भारतीय टीम वनडे विश्व कप चैंपियन बनी थी तो उस समय भी आयोजन स्थल भारत ही थी और फाइनल में श्रीलंका को हराकर ही भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.
फाइनल के पहले आंकड़ों पर डालिए नजर
एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों पर गौर करें तो अबतक इन दोनों देशों के बीच अबतक 166 मैच खेले गए हैं जिसमें 97 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि श्रीलंका को 57 मैचों में जीत मिली है. 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और भारतीय टीम और फैंस यही चाहेंगे कि फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर भारत 8 वीं बार एशिया कप की चैंपियन बने.