भारत के पास पैट कमिंस जैसा है ये खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर मौका देने को नहीं हैं राजी

Published - 09 Feb 2025, 06:10 AM

Shardul Thakur, Pat Cummins,  Team India

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक बेहतरीन लीडर हैं। वह न केवल एक बेहतरीन कप्तान हैं, बल्कि एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी लग्जरी है। वह आठवें नंबर पर 150 की स्पीड से गेंदबाजी भी करते हैं। साथ ही, जब मौका मिलता है तो वह बल्ले से भी काफी अच्छा योगदान देते हैं। साथ ही, उनकी कप्तानी भी बेहतरीन है। बहुत कम टीमों के पास इस स्टाइल वाले खिलाड़ी हैं। भारत के पास भी ऐसा ही खिलाड़ी है। लेकिन कोच गौतम गंभीर उसे मौका नहीं दे रहे हैं।

Pat Cummins जैसा है भारत के पास खूंखार खिलाड़ी

W,W,W,W,.... बल्ले के बाद Shardul Thakur ने गेंद से रणजी में मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर काटा बवाल, मात्र 1 रन देकर झटके विकेट पर विकेट
W,W,W,W,.... बल्ले के बाद Shardul Thakur ने गेंद से रणजी में मचाई तबाही, हैट्रिक लेकर काटा बवाल, मात्र 1 रन देकर झटके विकेट पर विकेट Photograph: ( Google Images )

आपको बता दें कि यहां जिस भारतीय खिलाड़ी की तुलना पैट कमिंस (Pat Cummins) से की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं। मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए कई बार बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। शार्दुल के बेहतरीन खेल का अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दौरे से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने ब्रिज बैंड में खेले गए मैच में पहली पारी में 65 रनों की संकटमोचक पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने विकेट भी चटकाए थे।

गंभीर ने शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं दिया

पैट कमिंस (Pat Cummins) से तुलना किए जा रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का यह प्रदर्शन तब देखने को मिला, जब भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर ट्रॉफी में उन्हें शामिल करने को तवज्जो नहीं दी। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला। बेशक नीतीश ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गेंद से वे फ्लॉप नजर आए। शार्दुल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने हाल ही में रणजी में अपने बल्ले और खेल से अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

शार्दुल का हालिया प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में रणजी में खेले गए मेघालय और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में काफी अच्छा ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में शतक और अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में उन्होंने 50 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन बनाए और गेंद से दो विकेट भी लिए। फिर मेघालय के खिलाफ़ उन्होंने बल्ले से 84 रन बनाए और दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए, यानी कुल 8 विकेट लिए।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए : इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैचों में दूर करनी होगी भारत को ये कमजोरी, वरना चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होगी रोहित शर्मा की टी

Tagged:

team india pat cummins Shardul Thakur