भारत को मिला मोहम्मद शमी का घातक रिप्लेसमेंट, हर ओवर में चटकाता है विकेट, रोहित-रहाणे भी टेक चुके हैं घुटने
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के चलते बाहर चल रहे हैं. लेकिन, अजीत अगरकर ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है. रणजी ट्रॉफी में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका मचा दिया है....
भारत को मिला Mohammed Shami का घातक रिप्लेसमेंट, 6 फीट का ये गेंदबाज हर ओवर में लेता है विकेट, रोहित-रहाणे से बल्लेबाज भी टेक चुके हैं घुटने Photograph: (Google Images)
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने के बाद से बाहर चल रहे हैं. सर्जरी के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की. जिसकी वजहे से उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हुआ. लेकिन, सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कोलकाता में खेले घए पहले टी20 मैच की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. वह मुकाबले के दौरान बेंच गर्म करते हुए नजर आए.
खबर हैं कि वह इस सीरीज में पानी पिलाते ही रह जाएंगे. वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने उनका तोड़ खोज निकाला है जो आगे चलकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है. ये गेंदबाज रणजी ट्रॉफी में में भी गेंद से आग उगल रहा है, जिसके आगे रोहित-रहाणे जैसे बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिये हैं...
Mohammed Shami के लिए ये खिलाड़ी बना खतरे की घंटी
Mohammed Shami के लिए ये खिलाड़ी बना खतरे की घंटी Photograph: (Google Images)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. लेकिन, 34 साल की उम्र में उनका क्रिकेट खेलना जुनून बरकरार है, मगर, उनके शरीर ने साथ छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह आने वाले 1 से 2 सालों में क्रिकेट की दुनिया का अलविदा कर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले जम्मू कश्मी के एक तेज गेंदबाज ने उनके लिए मुश्किल पैद कर दी है. उस खिलाड़ी नाम उमर नजीर मीर (Umar Nazir Mir) हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी के काफी प्रभावित किया है. ऐसे में चययनकर्ता उन्हें शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में देख सकते हैं.
भविष्य में मौका मिलने पर कर सकते हैं रिप्लेस
उमर नजीर मीर (Umar Nazir Mir) एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है. काफी सूझबूझ से बॉलिंग करते हैं. परिस्थितियों के भापने के आदी है. सामने वाले बल्लेबाज को अपनी प्लानिंग में फंसाते हुए बॉलिंग करना पसंद करते हैं. हाल ही में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में उनका ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है. मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में उमर नजीर 7 ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने कोई छोटे-मोटे बल्लेबाज नहीं बल्कि रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे बड़े बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. अगर, भविष्य में टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं.
उमर मीर का कुछ ऐसा रहा है घरेलू करियर
जम्मू-कश्मी के खिलाड़ी उमर नजीर मीर (Umar Nazir Mir) के करियर की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 87 पारियों में 138 विकेट अपने नाम कि एहैं. इस दौरान 8 बार 5 विकेट लेने का करिश्मा किया. जबकि 4 बार 4 विकेट अपने खाते में जोड़. वहीं लिस्ट ए में 36 मैचों में 54 और 24 टी20 मैचों में 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.