ओवल टेस्ट के बीच भारत को मिला नया कप्तान, 21 से शुरू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संभालेगा टीम इंडिया की कमान
Published - 31 Jul 2025, 02:17 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मैच 31 जुलाई, गुरुवार को लंदन के ओवल में खेला जाएगा। भारत लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला रहने वाला है, क्योंकि अगर भारत यह मैच गंवाता है या फिर ड्रॉ पर समाप्त करता है तो इस स्थिति में उनके तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 से हाथ धोना पड़ेगा।
वहीं, इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाल रहे युवा कप्तान शुभमन गिल की कोशिश इस मुकाबले को हर कीमत पर जीतने की होगी। जबकि ओवल टेस्ट के बीच ही भारत को एक नया कप्तान भी मिल चुका है। 21 तारीख से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नए कप्तान का चयन हो चुका है।
ओवल टेस्ट से पहले मिला नया कप्तान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले की मेजबानी ओवल स्टेडियम करने वाला है। मगर उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज और दो मल्टी डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है।
इस दौरे के लिए बोर्ड ने एक बार फिर 18 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया है, जिनकी कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। आयुष की कप्तानी में यंग टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लिश अंडर-19 टीम को एक-एक जीत के लिए तरसा दिया था जो अब वही काम वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करते नजर आएंगे।
इंग्लैंड में मनवाया कप्तानी का लोहा
आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड अंडर-19 टीम (Team India) के खिलाफ खेली गई, पांच मैच की यूथ एकदिवसी श्रृंखला और दो मैच की यूथ चार दिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने यूथ एदिवसीय श्रृंखला को 3-2 से अपने नाम किया था। जबकि दो टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
वहीं, अब एक बार फिर आयुष को अंडर-19 टीम (Team India) की कमान सौंपी गई है, जहां पर उनसे इंग्लैंड वाले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। बता दें कि, आयुष के पास आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का अच्छा-खासा अनुभव मौजूद है, जबकि वह महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में भी पदार्पण कर चुके हैं। इस दौरान आयुष ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
कब शुरू होगी वनडे और टेस्ट सीरीज?
भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच श्रृंखला की शुरुआत 21 सितंबर से नॉर्थ्स होगी। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को नॉर्थ्स में ही खेला जाएगा।
इसके बाद इसी मैदान पर 30 सिंतबर से मल्टी डे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। यह मैच चार दिवसीय होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Team India) आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को खेलेगी।
भारत U19 की 17 सदस्यीय Team India:
आयुष म्हात्रे (C), विहान मल्होत्रा (VC), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।
वनडे और मल्टी डे मैचों का शेड्यूल
क्र.सं. | दिनांक (से) | दिनांक (तक) | मैच | वेन्यू |
1 | रविवार, 21 सितंबर | एक दिन 1 | नॉर्थ | |
2 | बुधवार, 24 सितंबर | एक दिन 2 | नॉर्थ | |
3 | शुक्रवार, 26 सितंबर | एक दिन 3 | नॉर्थ | |
4 | मंगलवार, 30 सितंबर | शुक्रवार, 3 अक्टूबर | मल्टी डे 1 | नॉर्थ |
5 | मंगलवार, 07 अक्टूबर | शुक्रवार, 10 अक्टूबर | मल्टी डे 2 | मकाय |
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी- आयुष म्हात्रे समेत कई यंगस्टर को मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर