ओवल टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, अय्यर के लाडले को गंभीर डेब्यू देने को हुए मजबूर

Published - 30 Jul 2025, 09:47 AM | Updated - 30 Jul 2025, 10:10 AM

Oval Test

Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला ड्रॉ करवान पर होगी, जबकि इंग्लिश टीम फिलहाल 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है।

वहीं, ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले ही टीम इंडिया को 440 वोल्ट का करारा झटका लगा है। दरअसल, पांचवें टेस्ट से प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं, जबकि कोच गंभीर श्रेयस अय्यर के फेवरेट खिलाड़ियों को ओवल में डेब्यू का मौका देने जा रहे हैं।

Oval Test से बुमराह होंगे बाहर!

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पांचवें टेस्ट (Oval Test) से बाहर किया जा सकता है। टीम प्रबंधन के द्वारा यह फैसला वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत लिया जा सकता है। दरअसल, श्रृंखला की शुरुआत में ही साफ हो गया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि दो मैचों में उन्हें आराम दिया जाएगा।

जबकि पहले टेस्ट में खेलने के बाद बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे, तो लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। अब पांचवें टेस्ट से बुमराह का बाहर जाना तय माना जा रहा है।

ईएसपीएनक्रिक इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह का पांचवां टेस्ट (Oval Test) नहीं खिलाने के पीछे का मुख्य कारण उनकी पीठ की चोट और लंबे समय तक उनके करियर को सुरक्षित करना है। इसी के चलते बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह फैसला लिया है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका!

जसप्रीत बुमराह के पांचवें (Oval Test) और निर्णायक मुकाबले से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच अपने सबसे भरोसेमंद हथियार को मैदान पर उतार सकते हैं जो बुमराह की तरह इंग्लिश खेमे में अपनी घातक गेंदबाजी से तबाही मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

दरअसल, यह खिलाड़ी को कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं, जिन्हें पांचवें टेस्ट (Oval Test) में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो अर्श को ओवल टेस्ट में पदार्पण करने का मौका कोच गंभीर दे सकते हैं। अगर प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया जाता है तो फिर वह उनके टेस्ट करियर का पहला मैच होगा।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हुए थे चोटिल

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन नेट्स में अभ्यास के दौरान वह अपना गेंदबाजी आर्म चोटिल करवा बैठे थे। दरअसल, नेट्स में साईं सुदर्शन को गेंदबाजी के दौरान एक गेंद तेजी से उनके पास आई, जिसे पकड़ने के प्रयास में वह चोटिल हो गए और फिर उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा।

जबकि उनकी जगह आनन-फानन में भारत ने अंशुल कंबोज को बुलाना पड़ा, जिन्होंने मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इंग्लैंड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अर्शदीप सिंह का करियर

भारतीय टीम के बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है। अर्शदीप ने भारत के लिए 63 टी20 मैचों में 18.30 की औसत के साथ 99 विकेट लिए हैं। वह, टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि 9 वनडे मैचों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज है।

वहीं, 21 प्रथम श्रेणी मैचों में वह 66 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि, द ओवल (Oval Test) के मैदान पर अर्शदीप सिंह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं क्योंकि वह नई गेंद से न सिर्फ स्विंग करवाने में माहिर हैं, बल्कि पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी करवा सकते हैं, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को उनके खिलाफ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी आंकड़े:

प्रारूप मैच पारियां गेंदें रन विकेट बीबीएम औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट 5 विकेट
वनडे 9 8 373 322 14 5/37 23 5.17 26.6 1 1
टी20 63 63 1310 1812 99 4/9 18.3 8.29 13.2 2 0
प्रथम श्रेणी 21 37 3758 2005 66 9/90 30.37 3.2 56.9 1 2

इंग्लैंड दौरे के बीचे हेड कोच ने छोड़ा टीम का साथ, बॉलिंग कोच को भी निकाला बाहर

Tagged:

jasprit bumrah Arshdeep Singh india vs england England vs India Oval Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर