ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को मिलाकर बना दे वनडे टीम तो हराना होगा मुश्किल
Published - 18 Jul 2018, 08:14 AM
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे सीरिज का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे इंग्लैंड टीम ने वनडे सीरिज पर अपना कब्जा कर लिया है. वनडे सीरिज का फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर यह सीरिज अपने नाम की है.
फिलहाल आज हम यहाँ भार-इंग्लैंड के बेस्ट एकदिवसीय प्लेइंग 11 के बारे में बात कर रहे हैं. आइये देखते हैं कौन-कौन खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
1.जेसन रॉय:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/cf5e8e731cc1ecdcdbb613db0db8ca83d1cf906d089cd80ba495a5859b47b828.jpg)
जेसन रॉय इंग्लैंड के बहुत ही बेहतरीन सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं. हालांकि जेसन रॉय को फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इनका नाम इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है.
2. रोहित शर्मा:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/e77b26393acdf7ae616f5fd352c60f9b64618c184034100f97ef6b41ba8ac826.jpg)
भारतीय टीम में हिट मैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
रोहित शर्मा एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. हालांकि आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर पाए.
3. विराट कोहली:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/0779f6afc0ef094748273ae1cee21ee85c94ddcef03213a2cb4931cece16324b.jpg)
विराट कोहली को इस लिस्ट में नंबर 3 पर रखा गया है. विराट कोहली भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान होने के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर भी लिया जाता है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरिज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किये थे.
4. जो रूट:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/d23596e0ba29f4aa5f8d991939c03874767706ef0e6cdd3b2d81db6c4d326f96.jpg)
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने वनडे सीरिज के फाइनल मुकाबले में बहुत ही शानदार शतकीय पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई. रूट इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं.
5. महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर & कप्तान) :
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/93ceefc41b042e860f50ea670802c7bca2ac666a7b4cc536fd605a00bff488c7.jpg)
धोनी का नाम दुनिया के बेहतरीन सफल कप्तानों में लिया जाता है. धोनी ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 10000 रन पुरे करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने हैं.
6. जोस बटलर:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/39d899920f726e828abdd3336a5a5645fcbb13808dec7bbb5c3e8393cf1617b0.jpg)
अगर जोस बटलर की बात की जाये तो इनका नाम भी इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में लिया जाता है. इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं.
7. बेन स्टोक्स:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/06/Ben-Stokes-tribute.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बहरीन खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स भी इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के की तरफ से बेन स्टोक्स ने अपनी प्रदर्शन से काफी योगदान दिए हैं.
8. हार्दिक पांड्या:
भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बात की जाये तो इन्होने भी वनडे सीरिज के फाइनल मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हर 21 गेंदों में 21 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी के मामले में कुछ ख़ास नहीं कर पाए.
9. आदिल राशिद:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/8108f88e07680740250686990a461acf6d532c869648cc8ea0926153f3a4591b.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने फाइनल मुकाबले में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में मात्र 49 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये.
10. उमेश यादव:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/d8f9d1a3333d6b332e1ef19e1b7f054031c23168ad25f30e919bc316fe1b5deb.jpg)
भारतीय टीम के खिलाड़ी उमेश यादव आईपीएल के इस सीजन में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं लेकिन इस समय इनका गेंदबाजी का लाइन लेंथ काफी अच्छा हो गया है.
11. कुलदीप यादव:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/a3020fa150be478d0009e35fa68d35a8041e0143e2256be43b40ec5e0cee8c4e.jpeg)
भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव ने इस सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किये हैं. भारत के लिए इन्होने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है.
Tagged:
भारत इंग्लैंड वनडे सीरीज