ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। यानी 4 महीने बाद वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा। ऐसे में इस साल भारत के पास टूर्नामेंट जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का मौका होगा. आपको बता दें कि अभी विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन बीसीसीआई के ड्राफ्ट शेड्यूल में यह जानकारी दी गई कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ड्रीम-11 टीम पर।
ODI World Cup 2023 में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी
बीसीसीआई के ड्राफ्ट के मुताबिक भारत का पहला मैच 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है. टीम इंडिया की कप्तानी और ओपनर रोहित शर्मा करेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर होगी शिखर धवन। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ड्रीम-11 टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के आने से मध्यक्रम मजबूत होगा
बता दें कि शिखर धवन अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनका अनुभव वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है. बात अगर श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की करें तो ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल रिहैब से गुजर रहे हैं लेकिन जल्द ही वापसी कर सकते हैं। अय्यर और राहुल के आने से टीम के मध्यक्रम में काफी मजबूती आएगी। दोनों मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अच्छा काम कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह के आने से भारत का पेस अटैक और मजबूत होगा
वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह पिछले साल से चोटिल हैं. ऐसे में उनके आने से भारत के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी. गेंदबाज विश्व कप या एशिया कप तक वापसी भी कर सकता है। इस तेज गेंदबाज ने 72 वनडे में 128 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि इस ड्रीम 11 टीम में स्पिनर के तौर पर शायद ही कोई खेलता हो क्योंकि यहां स्पिनर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल ले सकते हैं. वहीं, टीम में दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी होंगे।
ऐसा रहेगा बैटिंग ऑर्डर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के लिए भारत की ड्रीम-11 टीम की बात करें तो धवन के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर जबकि नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव हैं। रखने की जिम्मेदारी जहां केएल राहुल के कंधों पर होगी वहीं तीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। तेज गेंदबाज।
ODI World Cup 2023 के लिए भारत की ड्रीम 11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी