BGT में टीम इंडिया की बुरी हालत देख भारतीय फैंस के बदले सुर, अचानक इस वजह से पाकिस्तान के जीतने की मांगने लगे दुआ

Published - 21 Dec 2024, 10:26 AM

Team India (81)

Team India: ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मेजबान टीम का दबदबा रहा है। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसके बावजूद उसके हाथों निराशा लगी। भारतीय टीम (Team India) के इस प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसक अचानक पाकिस्तान के पक्ष में हो गए और उनकी जीत की दुआ करने लगे हैं।

पाकिस्तान के पक्ष में हुआ भारतीय फैंस!

pakistan cricket team

एडिलेड टेस्ट हारने और गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का टिकट हासिल करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को 3-1 से जीतना होगा। यदि भारत ऐसा करने में विफल रहता है तो वह अपने दम पर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। उसकी उम्मीदें दूसरी टीम से जुड़ जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) और उसके फैंस को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी। दरअसल, अगले हफ्ते से से SA vs PAK टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

पाकिस्तान बचाएगा भारत की लाज

जिस दिन टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी, उसी दिन दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को टक्कर देगा। अगर पाकिस्तानी टीम यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो प्रोटियाज़ टीम से उसके नंबर-1 का ताज छिन जाएगा और उसको दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ेगा। हालांकि, भारत को इस स्थान पर कब्जा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में रौंदना होगा। इस समय उसका अंक प्रतिशत 55.88 है, जो जीत के बाद 58.33 प्रतिशत हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया को लगेगा झटका!

वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट जीतने में नाकाम रहता है तो उसका अंक प्रतिशत 58.89 से घटकर 55.21 तक जाएगा, जिसकी वजह से उसको तीसरे नंबर पर जाना पड़ेगा। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया हार झेलती है तो उसकी हालत और बुरी हो जाएगी। ऐसे में उसको पाकिस्तान के साथ-साथ SL vs AUS टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी। मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ कंगारू टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के रिटायरमेंट को भारतीय नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया खास, पैट कमिंस ने दिया ऐसा तोहफा, जिंदगीभर नहीं भूलेंगे ऐश

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को कमजोर समझ चुनी जा सकती है ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! ऋतुराज कप्तान, तो 6 खिलाड़ियों का डेब्यू

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team ind vs aus border gavaskar trohpy