IND vs ENG: रोहित-गिल का बल्ले से बवाल, फिर अश्विन-कुलदीप की फिरकी का कमाल, 2 घंटे में इंग्लैंड का काम तमाम, भारत ने पारी और 64 रन से जीता मैच
Published - 09 Mar 2024, 08:40 AM
                          Table of Contents
IND vs ENG: धर्मशाला में खेले गए पांचवे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक पारी से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा जमा लिया. पांचवे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. टीम की ओर से शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. वहीं अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने दोनों ही पारियों में शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों पर टूट पड़े.
पहले ही दिन से भारत ने अपना शिकंजा इस मैच पर बनाया हुआ था, जिसका परिणाम टीम को तीसरे ही दिन मिल गया. इंग्लैंड को बैजबॉल खेलना इस मैच में भी भारी पड़ गया. दूसरी पारी में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं धर्मशाला टेस्ट को भारत ने ना सिर्फ 64 रन से बल्कि पारी से अपने नाम किया.
IND vs ENG: पहली पारी में इंग्लैंड का फ्लॉप प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IND-vs-ENG-15.jpg)
कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम को अच्छी शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. क्रॉली ने 108 गेंद में 79 रनों की पारी खेली थी, जबकि डकेट ने 27 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ताश के पत्ते की तरह ढह गए.
क्रॉली को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. जो रूट ने 26 रनों की पारी खेली, अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जोनी बेयरस्टो भी खासा कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 29 रनो का योगदान दिया, जिसके दम पर टीम ने 218 रन बनाए थे.
वहीं भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी से मोर्चा खोल दिया. टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 57 रनो की पारी खेली. इसके बाद रोहित शर्मा ने 162 गेंद में 103 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 110 रनों की पारी खेली थी. वहीं अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने भी सीरीज़ का तीसरा अर्धशतक जमाते हुए 56 रनों का योगदान दिया. टीम ने पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रनो की बढ़त हासिल की थी.
IND vs ENG: दूसरी पारी में भी इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IND-vs-ENG-16.jpg)
वहीं दूसरी पारी में भी इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन देखनो को मिला था. पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ज़ैक क्रॉली ने 0 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा बेन डकेट ने 2 रन बनाए थे. आर अश्विन की फिरकी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बुरी तरीके से फ्लॉप हुए. ओली पॉप ने 19 रनों की पारी खेली थी जबकि जोनी बेयरस्टो ने 39 रन बनाए. दूसरी पारी में जो रूट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 128 गेंद में 84 रनों की पारी खेली थी. हालांकि उनकी पारी काम नहीं आ सकी और इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.
आर अश्विन और जेम्स एंडरसन ने रच दिया इतिहास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/IND-vs-ENG-17.jpg)
100वें टेस्ट मैच में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली पारी में 11.4 ओवर के स्पले में 4 विकेट अपने नाम किया, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 36वां पांच विकेट हॉल लिया. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव हीरो रहे थे. उन्होंने भी 15 ओवर के स्पेल में 5 विकेट झटके थे. वहीं जेम्स एंडरसन ने भी पहली पारी में16 ओवर के स्पेल में 60 रन खर्च कर 2 विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर का 700 विकेट पूरा किया. टेस्ट में 700 विकेट पूरा करने वाले वे दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ भी बने .
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें