india defeat afghanistan by 7 wickets in ind vs afg match at under-19s asia cup 2023

IND vs AFG: दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की इस चुनौती को 37.3 ओवर में तीन विकेट पर पूरा कर लिया. इस मैच में भारत की जीत के हीरो अर्शिन कुलकर्णी बने. उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन मैच में अहम भूमिका निभाई. पहले गेंदबाजी फिर बल्लेबाजी में उन्होंने टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आइये आपको इस (IND vs AFG) मैच की पूरी जानकारी देते है.

IND vs AFG: मैच में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

 Team india , afghanistan cricket team , under 19 asia cup 2023, Arshin Kulkarni

भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में 173 रन पर रोक दिया. भारत की ओर से अर्शिन ने 8 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. राज लिम्बानी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिये. तो वहीं नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए.

मुरुगन अभिषेक और मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया. भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 173 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के लिए जमशेद जादरान 43 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने 26 रन और नोमान शाह ने 25 रन बनाये. इन के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

अर्शिन कुलकर्णी के दम पर भारत ने 7 विकेट से दर्ज की पहली जीत

 Team india , afghanistan cricket team , under 19 asia cup 2023, Arshin Kulkarni

अफगानिस्तान द्वारा दिया गया 174 रनों की चुनौती के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम (IND vs AFG) के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरे अर्शिन ने 105 गेंदों में 4 चौकों की मदद से यह पारी खेली. उन्हें मुशीर खान का अच्छा साथ मिला जिन्होंने नाबाद 48 रन बनाये. ओपनर आदर्श सिंह (14), रुद्र पटेल (5) और कप्तान उदय सहारण (20) बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस तरह अर्शिन कुलकर्णी ने पहले गेंदबाजी में अफगानिस्तान की कमर तोड़ी. इसके बाद बल्ले से शानदार खेल दिखाया.

अर्शिन कुलकर्णी के लिए जल्द खुल सकते हैं टीम इंडिया के रास्ते

सोलापुर के अर्शिन कुलकर्णी ने इससे पहले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए एशिया कप के आगामी मैचों में भी सभी की निगाहें इस ऑलराउंडर पर होंगी. अगर अर्शिन ऐसे ही खेलते रहे तो उनके फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही उनके लिए टीम इंडिया (सीनियर टीम) के दरवाजे खुल जाएंगे.

इसके अलावा अगर अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो खलील अहमद, वहीं दुल्लाह जादरान और बशीर अहमद तीनो ने एक -एक विकेट लिया. इसके अलावा कोई भी कुछ नहीं कर सका. वही अगर अफगानिस्तान (IND vs AFG)के बाद इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच 10 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा. फिर 12 दिसंबर को भारत बनाम नेपाल मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : इन 15 खिलाड़ियों को जबरन भेजा जा रहा है पाकिस्तान, कोहली बनाए गए कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान!