WTC पॉइंट्स टेबल में अभी इस स्थान पर भारत, फाइनल में पहुंचने के लिए अब जीतने हैं इतने मैच
Published - 11 Nov 2025, 09:09 AM | Updated - 11 Nov 2025, 09:19 AM
WTC Points Table 2025-27: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा , जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुहावटी में होगा।
यह सीरीज दोनों टीम के लिए काफी अहम होने वाली हैं क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेली जाएगी। दोनों टीमों की नज़र इस सीरीज को जीतकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में टॉप पर जाने पर टिकी हैं। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि अंक तालिका में भारत की स्थिति कैसी है और उसको फाइनल में जगह बनाने के लिए कितनी जीत की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल शीर्ष पर 100% PCT के साथ बनी हुई है, जबकि श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। भारत के पास अब अगली सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पॉइंट्स प्रतिशत को और बेहतर करने का मौका होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच
भारतीय टीम इस समय अंक तालिका (WTC Points Table 2025-27) में तीसरे स्थान पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपनी आने वाली सीरीज में जीत हासिल करने के साथ-साथ बेहतर पॉइंट प्रतिशत (PCT) भी बनाए रखना होगा।
आने वाले महीनों में भारतीय टीम के सामने कई अहम मुकाबले हैं। टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इसके बाद अगले साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर में दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज निर्धारित है। वहीं, फरवरी और मार्च 2027 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी होगी।
कुल मिलाकर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में 11 टेस्ट मैच खेलने हैं। फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को इन 11 में से कम से कम सात मैच जीतने होंगे, ताकि वह अंकतालिका (WTC Points Table 2025-27) में शीर्ष दो स्थानों में अपनी जगह सुनिश्चित कर सके।
भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सफर
अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन एडिशन खेले जा चुके हैं। पहले दो एडिशन में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। 2019-21 चक्र के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हराया था।
इसके बाद 2021-23 के फाइनल में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी, जिससे भारत का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया।
2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका। टीम को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार का सामना करना पड़ा। इस एडिशन का खिताब दक्षिण अफ्रीका ने जीता, जिसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना दूसरा आईसीसी खिताब हासिल किया।
Tagged:
team india IND VS SA WTC WTC 2025- 27