World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है. क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2019 की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होने वाले मैच से होगी. विश्व कप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका संबंध तो भारत से है लेकिन खेलेंगे वो भारत के खिलाफ, यानि किसी दूसरे देश की तरफ से. आईए एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं जो विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ तूफान मचा सकता है.
भारत के खिलाफ खेलेगा ये भारतीय
वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए जिन 10 टीमों ने क्वालिफाई किया है उसमें एक टीम नीदरलैंड भी है. नीदरलैंड की तरफ से 20 साल के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) खेलेंगे. ओपनर की हैसियत से टीम में शामिल विक्रमजीत बाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. बिक्रमजीत का संबंध भारत से है. इसलिए जब वे भारत के खिलाफ खेलेंगे तो उनके मन में अपनी जन्मभूमि के खिलाफ खेलने का भाव जरुर उत्पन्न होगा.
2010 में चले गए नीदरलैंड
बिक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में 9 जनवरी 2003 को हुआ था. उनके दादाजी 1984 में हुए सिख दंगों के समय नीदरलैंड चले गए थे. शुरुआत में टैक्सी ड्राइवर का काम करने के बाद उन्होंने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल ली. इसके बाद से इनकी परिवार का नीदरलैंड से पंजाब आना जाना लगा रहता था लेकिन 2010 में बिक्रमजीत सिंह का परिवार पूरी तरह नीदरलैंड शिफ्ट हो गया.
बिक्रमजीत सिंह का करियर
बिक्रमजीत सिंह ने 2019 से नीदरलैंड के लिए खेल रहे हैं. 2019 में उन्होंने अंडर 19 विश्व कप यूरोप क्वालिफायर में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और टूर्नामेंट के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे. 2019 में ही उन्होंने नीदरलैंड के लिए टी 20 में डेब्यू किया था. इसके बाद 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. अबतक 25 वनडे मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए वे 808 रन बना चुके हैं. वहीं 8 टी 20 में उनके बल्ले से 76 रन निकले हैं. विश्व कप (World Cup 2023) में निश्चित रुप से उनपर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- मैच में दुश्मनी रखो वाले गौतम गंभीर के बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, दिया ऐसा बयान, दिग्गज को लग सकती है मिर्ची