New Update
20 ओवर के क्रिकेट यानी टी20 (T20 Cricket) में बल्लेबाजों के लिए शतक जड़ने पहाड़ तोड़ने से कम नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस प्रारूप में शतक लगाने वाले बहुत कम बल्लेबाज हैं। ऐसे में अगर यह कहा जाए कि क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने टी20 में तिहरा शतक लगाया है तो शायद ही कोई इस बात को सच मानेगा। लेकिन ऐसा हुआ है, साल 2017 में एक बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) ट्रिपल सेंचुरी जड़कर अनोखा इतिहास रच दिया है।
T20 Cricket में इस बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक
- टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में तिहरा शतक जड़ने का अजूबा साल 2017 में हुआ था, जिसको एक भारतीय खिलाड़ी ने सर-अंजाम दिया था।
- 7 फरवरी 2017 को दिल्ली में मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच खेले गए एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने यह अनोखा इतिहास रचा।
- उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी बराबरी रोहित शर्म और विराट कोहली भी नहीं कर सके। मावी इलेवन की तरफ से खेलते हुए इस भारतीय विकेटकीपर ने फ्रेंड्स इलेवन के गेंदबाज़ों की क्लास लगा दी और ताबड़तोड़ रन कूटें।
इतने छक्के जड़कर मचाई सनसनी
- इस टी20 (T20 Cricket) मैच में उन्होंने अपनी तूफ़ानी पारी में 39 छक्के और 14 चौके लगाए। इसकी मदद से मोहित अहलावत 72 गेंदों में 300 रन बनाने में कामयाब हुए।
- उन्होंने 234 रन छक्कों से बनाए, जबकि चौकों के दम पर वह 56 रन कूट सके। सलामी बल्लेबाज़ मोहित अहलावत (Mohit Ahlawat) की इस तूफ़ानी और ऐतिहासिक पारी के बूते मावी इलेवन 20 ओवरो में 417 का लक्ष्य निर्धारित कर पाई।
- जवाब में फ़्रेंड्स इलेवन 200 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी और 216 से हार का मुंह देखा। हालाँकि, टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिखने वाले मोहित अहलावत गुमनामी के अंधेरे में खो चुके हैं।
गुमनामी की जिंदगी जी रहा है ये खिलाड़ी
- बता दें कि मोहित अहलावत के पिता पवन अहलावत भी क्रिकेटर थे। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपने सपने को अधूरा छोड़ना पड़ा। घर चलाने के लिए वह टेम्पो चलाते थे।
- 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग ली है, जहां से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी निकले हैं। घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली और सर्विसेज टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
- उन्होंने 24 लिस्ट ए मैच में 554 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। फर्स्ट क्लास के 11 मुकाबलों की 16 पारियों में उनके बल्ले से 236 रन निकले हैं, जबकि 16 टी20 (T20 Cricket) मैच में वह 202 रन बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा उनका भाई, 1 मैच में 9 विकेट लेकर मचा दी तबाही
यह भी पढ़ें: 10 दिन पहले ही रोहित शर्मा ने तैयार की पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, गिल-सरफराज बाहर, इन 2 युवाओं का डेब्यू