टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, Axar Patel के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

Axar Patel: भारत में एशिया कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसमें 2 सप्ताह से भी कम का समय बता है. लेकिन एशिया कप 2023 के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए थे. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है.

जिसमें अक्षर पटेल का नाम शामिल नहीं किया गया है.  उनका इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, इस बीच टीम इंडिया को एक ओर बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल के बाद एक और मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है. जिसके विश्व कप में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है.

Axar Patel के बाद यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

Axar Patel Axar Patel

एशिय कप 2023 जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई इंजर्ड खिलाड़ियों की वापसी हुई थी. लेकिन इस दौरान एक बार फिर कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी.

हालांकि विश्व कप से पहले अक्षर नेशनल क्रिकेट अकेडमी में वापसी के लिए पूर्ण प्रयास कर रहे हैं, इस बीच मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट फिर से उबर आई है.

विश्व कप से बाहर होने का मंडराया खतरा

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चोटिल होना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्योंकि अय्यर मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी है. उनके टीम रहने से भारत को बैटिंग क्रम एक संतुलन मिलता है. अगर वह विश्व कप में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टीम को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

हालांकि उनकी इंजरी पर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं? बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट, 44 वनडे और 49 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमशः 666 रन, 1645 रन और 1043 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ेऑस्ट्रे्ेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, जडेजा बने कप्तान, तो ये 6 खिलाड़ी हुए बाहर

indian cricket team shreyas iyer axar patel World Cup 2023