वेस्टइंडीज को ODI में कमजोर समझ रहा भारत, उनके खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेगी 15 सदस्यीय B टीम, ऋतुराज कप्तान, पराग उपकप्तान

Published - 18 Aug 2025, 02:11 PM | Updated - 18 Aug 2025, 02:20 PM

West Indies

West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है तो रियान पराग को उप कप्तान के पद पर तैनात किया जा सकता है।

हालांकि, इस बार बोर्ड ने वेस्टइंडीज (West Indies) को कमजोर समझकर उनके खिलाफ हिस्सा लेने के लिए 15 सदस्यीय बी टीम का चयन किया है। यह फैसला वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए सही भी माना जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किन-किन को मौका मिलेगा।

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान!

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक टीम इंडिया में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिलें हैं, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

गायकवाड़ ने साल 2023 में एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारत को क्रिकेट में स्वर्ण पदक जिताया था। अब बोर्ड उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग का चयन किया जा सकता है। पराग ने भारत के लिए अभी तक एक वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

पराग ने एक वनडे में अभी तक 15 रन बनाए हैं तो 3 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। मगर अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उन्हें उप कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित-विराट की होगी छुट्टी!

सितंबर-अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे टीम से छुट्टी की जा सकती है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह दिया है, जबकि अब उनका लक्ष्य साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहना है, जो कि काफी मुश्किल होने वाला है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोहित-विराट को एकदिवसयी विश्व कप के दल में नहीं देख रहा है, जिसके चलते उनका इस मेगा टूर्नामेंट में खेलना असंभव लग रहा है।

शुभमन-जसप्रीत-सिराज-करुण बाहर, अय्यर (कप्तान), नीतीश, आकाश... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

सितंबर-अक्टूबर में West Indies करेगी भारत का दौरा

भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज अगले साल सितंबर और अक्टूबर 2026 में खेली जाएगी। इस टीम का अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर माह में वनडे सीरीज खेली जा सकती है, क्योंकि इससे पहले सितंबर में पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज के लिए बोर्ड युवा प्रतिभाओं को मौका देती है या फिर वनडे विश्व कप को देखते हुए युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मिश्रण देखने को मिलता है। साथ ही रोहित और विराट कोहली के भविष्य भी इसी सीरीज के साथ निर्धारित हो सकता है, क्योंकि इसके बाद बीसीसीआई उन्हें खिलाड़ियों को मौका देगी, जिनका फॉर्म और फिटनेस साथ दे रहा होगा। अन्यथा उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, दिग्वेश राठी, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, मयंक यादव।

नोट: हमारे द्वारा चुनी गई ये टीम सिर्फ संभावित और खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार है। बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

कप्तान ईशान किशन का करियर हुआ तबाह, बैठे बिठाए 15 सदस्यीय टीम से बोर्ड ने किया बाहर

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Riyan Parag odi series India vs West Indies West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऋतुराज गायकवाड़ एक भारतीय खिलाड़ी हैं, जो वनडे और टी20आई फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

रियान पराग असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वह भारत के लिए एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

वेस्टइंडीज को अगले साल सितंबर अक्टूबर में भारत का दौरा करना है, जहां तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।