युवराज सिंह को मिली कप्तानी, रैना-इरफान और भज्जी की भी होगी वापसी, इंडिया टीम का हुआ ऐलान

Published - 01 Jun 2024, 06:18 AM

Yuvraj Singh को मिली कप्तानी, रैना-इरफान और भज्जी की भी होगी वापसी, इंडिया टीम का हुआ ऐलान

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के स्टार दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने शानदार खेल के लिए मशहूर हैं। उनके शानदार खेल के किस्से अब सभी के जेहन में ताजा हैं। उनके संन्यास के बाद भारत को उनके जैसा दूसरा खिलाड़ी नहीं मिला है। इसलिए कई क्रिकेट प्रेमी उन्हें फिर से भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

फैंस का यह सपना अब साकार होने जा रहा है। युवी एक बार फिर से भारत की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। सिर्फ युवी ही नहीं बल्कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी एक बार फिर से भारत की जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे

Yuvraj Singh करेंगे भारत की कप्तानी

  • दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। यह टूर्नामेंट 3 जुलाई से 13 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा।
  • टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की देखरेख में किया जाएगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों से संन्यास ले चुके हैं।
  • साथ ही जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के रिटायर्ड खिलाड़ी और टीमें हिस्सा लेंगी।
  • हाल ही में टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसकी कप्तानी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दी गई।

सुरेश रैना को मिली जगह

  • आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नाम 'इंडिया चैंपियंस' रखा गया है, जिसकी कप्तानी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दी गई है।
  • इस टीम में सिर्फ युवराज ही नहीं बल्कि सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा भी खेलते नजर आएंगे।
  • शुक्रवार को नई दिल्ली में 'इंडिया चैंपियंस' टीम की जर्सी लॉन्च की गई। इस जर्सी लॉन्चिंग समारोह में सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा भी मौजूद थे।

युवराज सिंह ने जताई खुशी

टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, इंग्लैंड से मेरा अटूट रिश्ता है, मुझे आज भी नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल याद है। इंडिया चैंपियंस के कप्तान के तौर पर यहां खेलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

इंडिया चैंपियंस टीम -

युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से 2 दिन पहले फैंस को झटका, महज 30 की उम्र में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Tagged:

World Championship of Legends league 2024 yuvraj singh India Champions team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.