ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, 26 वर्षीय कप्तान तो 30 साल का उपकप्तान
Published - 15 Oct 2025, 01:06 PM

Table of Contents
Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इसी के साथ भारत का कप्तान और उप- कप्तान हो कौन होगा उनके नाम का भी ऐलान हो गया है। चलिए आपको दोनों के बारे में बताते हैं।
Australia सीरीज में शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं। सीनियर खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है तो वही 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। शुभ्मन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट से पहले ही यह बता दिया गया था कि वह भारत के अगले वनडे कप्तान है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया और गिल को वनडे टीम की भी कप्तानी दे दी गई है। अब शुभमन गिल भारत के लिए दो फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को कोच गंभीर ने निकाला बाहर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना लेकर जाने का किया फैसला
30 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का उप-कप्तान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने एक और बड़ा बदलाव किया है। लगातार भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर सवाल झेलने वाले श्रेयस अय्यर को न केवल टीम में जगह दी गई है बल्कि टीम की उप कप्तानी भी दी गई है।
श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत की वनडे टीम तक में जगह नहीं मिल रही थी,लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। आखिरकार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला और भारत की टीम की उप कप्तानी मिल गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब खेली जाएगी वनडे सीरीज ?
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की बात की जाए तो 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे पर भारत कुल तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगा। वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारत की टीम की कप्तानी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 26 वर्षीय शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे। गिल पहली बार भारत की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे उनके लिए भी यह आसान नहीं होने वाला है। वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दी गई है। अब देखना यह है कि दोनों खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को किस तरह से निभाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम का स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर (उप कप्तान) अक्षर पटेल,केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा,यशस्वी जायसवाल,ध्रुव जुरेल।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट से भरी उड़ान, सिर्फ इन 15 खिलाड़ियों को साथ लेकर निकले कोच गंभीर