India Capitals: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भिलवाड़ा किंग्स के बीच 21 सितंबर बुधवार को लखनऊ में खेला गया. जिसमें गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने भिलवाड़ा को एकतरफा मुकाबले में 78 रन से मात दी. ज़िम्बाब्वे के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सोलोमन मायर ने 38 गेंदों पर 82 रन की आतिशी पारी खेल महफ़िल लूट ली. जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.
पहली इनिंग में दिखा सोलोमन मायर का जादू
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान की नेतृत्व वाली भिलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 198 रन लगा दिए और इरफ़ान की टीम के सामने 199 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया.
जिसमें सोलोमन मायर की 82 रन की दमदार पारी और हैमिल्टन मसाकाद्जा की 48 रन की धुआंदार पारी भी शामिल रही. इसके अलावा भिलवाड़ा किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ भारतीय पूर्व ऑलराउंडर युसूफ पठान रहे. जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 28 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं टीनो बेस्ट और टिम ब्रेसनन ने 1-1 सफलता हासिल की.
India Capitals के गेंदबाज़ों ने मचाया तहलका
मैच की दूसरी पारी में जब भिलवाड़ा किंग्स बल्लेबाज़ी करने आई तो, इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के गेंदबाज़ों के सामने उनकी एक ना चली. गंभीर की टीम की धारदार गेंदबाज़ी का किंग्स के पास कोई जवाब नहीं था. जिसके चलते पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में ही 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. भिलवाड़ा किंग्स की तरफ से सबसे ज़्यादा रन 27 तन्मय श्रीवास्तव ने बनाए.
वहीं इंडिया कैपिटल्स की तरफ से पंकज सिंह, प्रवीण ताम्बे और रजत भाटिया ने 2-2 विकेट झटके जबकि लयम प्लंकेट, फरवीज़ माहरूफ, एश्ले नर्स और प्रवीण गुप्ता ने 1-1 विकेट अपने नाम की.