मेलबर्न में कल भारतीय टीम रच सकती है बड़ा इतिहास, अजिंक्य रहाणे के नाम हो सकता है बड़ा रिकार्ड

Published - 28 Dec 2020, 01:21 PM

खिलाड़ी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न के मैदान पर जारी है। मैच के तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम मैच में दबदबा बनाए हुए है। खेल के तीसरे दिन तक भारतीय क्रिकेट टीम का मैच में दबदबा बरकरार रहा, जिसकी वजह से टीम मैच में जीत के काफी करीब पहुच चुकी है।

मैच में जीत के करीब पहुंच चुकी है भारतीय टीम

अगर दूसरे टेस्ट मैच के मौजूदा स्थिति पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम के पहले पारी के अपेक्षा आस्ट्रेलिया टीम ने 2 रनों की बढ़त बनाए हुए है। हालांकि इतना रन बनाने में टीम के 6 क्रिकेटर आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके है। फिलहाल कैमरुन ग्रीन और पैट कमिंस मैदान पर मौजूद है।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे, जबकि फिलहाल टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और टीम के 133 रन पर 6 विकेट गिर चुके है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत के गेंदबाज मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। अब अगर भारत को मैच में जीत हासिल करना है तो खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में ही आस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को निपटना होगा।

गेंदबाजों को करना होगा कमाल

अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते है तो आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेल के पहले सत्र में ही निपट जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को जो भी लक्ष्य मिलेगा टीम उसका पीछा करके मैच में जीत हासिल कर सकती है।

मैच में भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है, उन्होंने मैच में ना सिर्फ बेहतरीन कप्तानी की बल्कि उन्होंने जबरदस्त कप्तानी का नजारा पेश किया। ऐसे में अगर टीम इंडिया मैच में जीत हासिल करती ही तो टीम के कप्तान की बड़ी उपलब्धि होगी।

अजिंक्य रहाणे बना सकते है रिकार्ड

अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे के नाम आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्ही के घर में जीत हासिल करने का रिकार्ड बन जाएगा। अजिंक्य रहाणे भारत के ऐसे पहले कप्तान होंगे जो अपने पहले ही मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल किया हो।

वहीं अजिंक्य रहाणे के नाम यह भी बड़ा रिकार्ड भी बन सकता है की उनका टेस्ट क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 100% हो। अजिंक्य रहाणे ने अब तक 2 मैच में कप्तानी की थी, दोनों ही मैच में टीम को जीत मिली थी।