जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी कर सकती है भारतीय टीम

Published - 21 Dec 2020, 04:18 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सीरीज में जीत हासिल करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। टीम इंडिया एडिलेड के मैदान पर खेले गए पहले मैच में हार चुकी है।

अब अगर भारतीय टीम को अगर टेस्ट सीरीज में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो, उन्हें बॉक्सिंग डे यानी कि 26 दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैच में जीत हासिल करना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों को देखे तो टीम दूसरा मैच जीत सकती है।

भारतीय टीम के लिए होगी चुनौती

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के प्रदर्शन को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल यही है कि, क्या भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर पाएगी। क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और विराट कोहली जैसे 2 स्टार भारतीय क्रिकेटर भी टीम के प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।

इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कुछ के बावजूद टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। अगर टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाए तो यह क्रिकेटर धमाल मचा सकते हैं।

भारतीय टीम जीत सकती है मैच

भारतीय क्रिकेट टीम अक्सर हार के बाद वापसी करने के लिए जानी जाती रही है। टीम ने कई बार सीरीज का पहला मैच हरा है। लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में टीम को जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार जब भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था तो इस मैच में टीम को जीत मिली थी।

वहीं टीम के उन खिलाड़ियों की बात करें जो पिछले मैच में खराब प्रदर्शन किए थे तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीम मैनेजमेंट भारतीय खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत करेगी, और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

कप्तान के आँकड़े काफी अच्छे

भारतीय क्रिकेट टीम

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के कंधे पर होगी। जोकि टीम इंडिया के लिए अब तक दो टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, और दोनों ही मैचों में टीम को जीत मिली है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जब भारत के खिलाफ खेला था तो ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी।

उम्मीद है कि टीम अपना प्रदर्शन बरकरार रखेगी। विराट कोहली और मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने के बाद भी टीम के युवा खिलाड़ी अगर धमाल मचाते हैं तो भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत सकती है।